Rewa News: रीवा के एक शराब दुकान में गुण्डागर्दी, बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ कर धमकाया
सगरा पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश शुरू
रीवा। बीती रात दो आरोपियों ने शराब न देने से नाराज होकर दुकान के बाहर गुण्डागर्दी की है। आरोपियों ने शराब दुकान के बाहर बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ की है और उसके बाद युवक को धमकाते हुए वहां से भाग गए। घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
बताया गया है कि बीती रात आरोपियों ने शराब दुकान के बाहर बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ की हे। सत्यम सिंह पिता बालमुकुंद सिंह 24 साल निवासी मवई थाना चुरहट रात में शराब दुकान के बाहर बोलेरो वाहन में सो रहा था।
वह शराब दुकान के वाहन ड्राइवर है और रात बारह बजे के आसपास दो आरोपी आए और बोले कि दुकान खोलकर हमको शराब दिलवा अन्यथा शराब पीने के लिए एक हजार रुपए दो। इस पर युवक ने उनको रुपए देने से साफ मना कर दिया और वहां से जाने को बोला। इस बात से आरोपी नाराज हो गए। आरोपियों बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों ने डंडे से वाहन के सारे शीशे तोड़ दिए।
बताया गया है कि हल्ला गुहार सुनकर दुकान के अंदर से दूसरे कर्मचारी आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां ये चले गए। दुकान के कर्मचारी ने थाने को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
हालांकि तब तक आरोपी भागने में कामयाब हो गए थे। जिन आरोपियों ने मारपीट की है उनमें मोनू तिवारी निवासी पैपखरा व अभिषेक तिवारी उर्फ छोटे सरकार निवासी अमिलिया थे। फरियादी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
घटना करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी हे। थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने गुड मॉर्निंग को जानकारी देते हुए बताया कि दो युवकों ने शराब दुकान के बाहर खड़े बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ की थी जिस पर अपराध कायम कर लिया गया है। आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।