Rewa News: रीवा में वाहन को बचाने के लिए मारा ब्रेक, मोटर साइकिल फिसलने से युवक की मौत

डभौरा थाना क्षेत्र से घायल को इलाज के लिए लाया गया था अस्पताल

 

रीवा। वाहन को बचाने के लिए युवक ने गाड़ी ब्रेक मारा और उसकी मोटर साइकिल बेलगाम होकर फिसल गई। दुर्घटना में वह जख्मी हो गया था जिसको काफी चोट आई थी। घर वाले सीएससी में उसका इलाज कराने के उपरांत उपचार हेतु एसजीएमएच लेकर आये जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाकर लाश घर वालों को सौंप दिया है।


 बताया गया है कि मोटर साइकिल फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। सुजीत वर्मा पिता रामसखा वर्मा 18 साल साकिन पथगड़ा थाना जवा मोटर साइकिल से अपनी बुआ के घर जा रहा था। वह हरदोली थाना डभौरा के पास आया तो उसकी मोटर साइकिल के सामने अचानक एक दूसरी मोटर साइकिल आ गई। युवक ने उससे बचने के लिए अचानक गाड़ी को ब्रेक मारा जिससे मोटर साइकिल बेलगाम होकर फिसल गई। उसके सिर में घातक चोट आई थी। 


बताया गया है कि रास्ते से गुजर रहे लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घायल को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। डभौरा सीएससी से उसको एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर युवक की रात में मौत हो गई। पुलिस ने आज घर वालों के बयान लिये है। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


दो कारों के बीच भिडंत, कार सवारों में हुई मारपीट 
बीती रात दो कारों में आमने-सामने की भिडंत हो गई। दुर्घटना के उपरांत कार में सवार लोग भिड़ गये और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। रात में सूचना पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई। बताया गया है कि सिरमौर चौराहा ओवरब्रिज में बीती रात यह एक्सीडेंट हुआ था। रात में यहां पर दो कार सवारों के बीच भिडं़त हो गई थी। सीधी के रहने वाले कुछ लोग कार से अपने घर जा रहे थे। 


रात दस बजे सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर में सामने से आ रही दूसरी कार से भिड़ंत हो गई। टक्कर के उपरांत दोनों कार सवार आपस में भिड़ गये और उनके बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष को काफी चोट आई थी। बाद में पुलिस पहुंच गई जो दोनों पक्षो को थाने ले आई। आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।