Rewa News: रीवा में टीआरएस कॉलेज के हिन्दी क्लब ने मनाया विश्व हिन्दी दिवस
हिन्दी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज है: डॉ. वंदना त्रिपाठी
रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के हिंदी विभाग द्वारा गठित हिंदी क्लब के अंतर्गत विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह, मुख्य वक्ता डॉ. उर्मिला वर्मा, विशेष वक्ता डॉ.वंदना त्रिपाठी, डॉ. समय लाल प्रजापति एवम डॉ. विनोद विश्वकर्मा रहे। डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी का वैश्विक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। डॉ. उर्मिला वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी भारत के साथ ही विदेशों में बसे भारतीयों के दिलों को आपस में जोड़ती है और उन्हें एकजुट करती है।
डॉ. वंदना त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्दी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज है। डॉ. समय लाल प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी, विश्व की आवाज है। हिंदी विश्व की सभी भाषाओं को जोड़ने का काम करती है। डॉ. विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि हिंदी दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.प्रदीप विश्वकर्मा एवम आभार डॉ. डॉ. बृजेंद्र कुशवाहा ने किया। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ.बृजेश साकेत, डॉ. अजिता मिश्रा, डॉ.अंशुला मिश्रा, डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. शशि मिश्रा, डॉ.ज्योति पांडेय, डॉ. अल्पना मिश्र, डॉ. प्रियंका पांडेय, डॉ. आशुतोष शुक्ला एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।