Rewa News: रीवा में आदतन अपराधी अनुराग स्वीपर ने घर में आग लगाकर बच्चों को जिंदा जलाने का किया प्रयास

सामान जला, सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 

रीवा। बीती रात एक आदतन अपराधी ने घर में आग लगा दी। आग लगाकर उसने बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया लेकिन बीती रात बच्चे अपने मौसी के घर चले गए थे। रात में हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई और घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उससे घटना के संबंध में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है। 


बताया गया है कि बीती रात बदमाश ने एक व्यक्ति के घर को आग के हवाले कर दिया। घर में सिर्फ बच्चे रहते थे और माता-पिता बाहर थे। बीती रात आरोपी अनुराग स्वीपर आया जो आदतन अपराधी है और अक्सर मोहल्ले के लोगों से झगड़ा करता है।

रात में आरोपी उनके घर में आकर कमरे में आग लगा दिया। उस कमरे में बच्चे सोते थे लेकिन रात में वे अपनी मौसी के यहंा सोने चले गए थे जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। आरोपी ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद किया था और अंदर आग लगा दिया। 


बताया गया है कि घटना के उपरंात कमरे के अंदर रखा सामान जलने लगा और पूरा गृहस्थी का सामान खाक हो गया। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।

जब तक आग बुझती तब तक उनके घर सारा सामान जल चुका था। उसी कमरे में बच्चे सोते थे और यदि रात में वे मौसी के घर सोने नहीं जाते तो तीनों की जान जा सकती थी। आरोपी ने बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया है। पीड़ित बच्ची खुशी ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और आए दिन मोहल्ले में लोगों के साथ विवाद करता है।


रात में पहुंची पुलिस, आरोपी को पकड़ा
रात में घर वालों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने पूरे स्पाट का मुआयना किया। घटनाकारित करने वाला आरोपी रात में अपने घर में मिल गया जिसको पकड़कर पुलिस थाने ले आई। उसके विरुद्ध पहले से कई प्रकरण कायम है।


इनका कहना है-
बीती रात आगजनी की घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति के घर में आग लग गई थी। उन्होंने एक युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया गया था। शिकायत मिलने पर घटना को जांच में लिया गया है।
-श्रृंगेश सिंह राजपूत, टीआई सिटी कोतवाली