Rewa News: रीवा के पीके स्कूल में अतिथि शिक्षक ने किया छात्राओं से अश्लील व्यवहार, मच गया हंगामा
विद्यालय प्राचार्य ने अतिथि शिक्षक को किया काम से बाहर, नाराज रहे अभिभावक
रीवा। शहर की प्रतिष्ठित पीके स्कूल में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां का शिक्षक खुद छात्राओं के साथ अश्लील व्यचवहार करता है। इस पूरे प्रकरण का खुलासा छात्राओं ने अपने घर वालों केा जानकारी देकर किया गया। जिस पर अभिभावक आज स्कूल पहुंचे और पूरे प्रकरण में अपना विरोध दर्ज कराया। मामले में हंगामा बढ़ता देखकर शिक्षक को विद्यालय से बाहर कर दिया गया है।
वहीं पूरे प्रकरण की जांच के लिए आदेशित किया गया है। बताया गया है कि स्कूल में शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार कर रहा है। पीके स्कूल में संगीत शिक्षक के रूप में वह पदस्थ था। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार करता था।
संगीत सिखाने के नाम पर वह छात्राओं को गलत तरीके से टच करता था। छात्राएं काफी समय से उसके व्यवहार को सहन कर रही थी। उसकी हरकत धीरे-धीरे बढ़ने लगी जिसकी वजह से छात्राओं ने घर वालों को अवगत कराया। छात्राओं के साथ इस तरह के व्यवहार को देखकर आज कुछ अभिभावक स्कूल आए और उन्होंने हंगामा श्ुारू कर दिया।
बताया गया है कि प्राचार्य को शिक्षक की इस करतूत का पता चला तो उन्होंने अतिथि शिक्षक को बुलवाया और उसको फटकार लगाई। उसकी हरकत की वजह से विद्यालय की गरिमा कलंकित हुई है। प्राचार्य ने उसको तुरंत विद्यालय से हटा दिया है।
उसकी पत्नी भी विद्यालय आई थी जिसको भी शिक्षक की करतूत के बारे में बताया गया। घटना की वजह से स्कूल में हंगामे की स्थिति बनी रही। सवाल यह उठता है कि जब स्कूल के अंदर ही छात्राओं के साथ ऐसा व्यवहार होगा तो छात्राएं भला कैसे सुरक्षित रहेंगी।
इनका कहना है-
अभिभावक ने स्कूल आकर शिक्षक के व्यवहार के बारे में बताया था जिस पर छात्राओं से उसके संबंध में जानकारी ली गई है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। हर पहलू से घटना की जांच होगी और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- वरुणेन्द्र सिंह, प्राचार्य पीके स्कूल