Rewa News: रीवा में जीएसटी टीम ने पान मसाला विक्रेता पर की रेड कार्यवाई

कटरा मोहल्ले में बनी हड़कंप की स्थिति, दुकान बंद करके गायब हुए व्यापारी

 

रीवा। जीएसटी चोरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आज फिर एक पान मसाला दुकान में रेड कार्रवाई की। कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बन गई। जब दुकानदारों को जीएसटी कार्रवाई के बारे में पता चला तो वे दहशत में आ गए और दुकान बंद करके गायब हो गए। जीएसटी के अधिकारी अब दुकान के दस्तावेजों की जांच कर टैक्स चोरी के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रहे है। 


 बताया गया है कि जीएसटी अधिकारियों ने आज फिर एक दुकान में कार्रवाई की है। कटरा के पान मसाला विक्रेता मोहनलाल बसंत कुमार के द्वारा टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। अधिकारियों ने आज टीम बनाकर उनकी दुकान और घर में एक साथ रेड कार्रवाई की। 


कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बन गई और व्यापारी दहशत में आ गए। कई व्यापारी अपनी दुकान बंद कर गायब हो गए। अधिकारियों ने दुकान पहुंचकर दस्तावेजों को जब्त किया जिनकी अब पड़ताल की जा रही है। 


बताया गया है कि व्यापारी ने टैक्स चोरी कर शासन को लाखों का चूना लगाया है। खरीदी और बिक्री में जीएसटी को बचाने के लिए उन्होंने हिसाब में गड़बड़ी की है जिसकी वजह से अधिकारी अब पूरे रिकार्ड की पड़ताल कर रहे है। जांच उपरांत टैक्स चोरी का पूरा प्रकरण उजागर होगा।


कई दिनों से चल रही कार्रवाई
जीएसटी टीम की कार्रवाई कई दिनों से चल रही है। कई दुकानों में जीएसटी ने रेड कार्रवाई की है और अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में टैक्स चेारी पकड़ी है। देवतालाब के फर्नीचर विक्रेता की दुकान में रेड कार्रवाई 40 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। इसके अलावा मऊगंज में भी हार्डवेयर विक्रेता के यहां रेड कार्रवाई की गई है।