Rewa News: अवैध संबंधों के संदेह में पोते ने दादा को उतारा मौत के घाट

बिछिया पुलिस स्पॉट में पहुंची, आरोपी गिरफ्तार कर लाई थाने

 

रीवा। दिनदहाड़े एक युवक ने अपने दादा को मौत के घाट उतार दिया। दादा पर मां के साथ अवैध संबंध होने का संदेह युवक को था जिसकी वजह से आरोपी ने दादा की डंडे से तब तक पिटाई की जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि अवैध संबंधों के संदेह में युवक ने दादा की हत्या कर दी। रामसुमिरन साकेत 65 साल निवासी बदरांव थाना बिछिया आज दोपहर घर में अकेले थे। उसी समय आरोपी पोता करण साकेत 22 साल घर पहुंचा और अपने दादा के साथ विवाद करने लगा। 


काफी देर तक उनके बीच बहस होती रही और बाद में पोते ने डंडे से अपने पिता पर कातिलाना हमला बोल दिया। आरोपी ने दादा को तब तक पीटा तब तक उनकी मौत नहीं हो गई। हल्ला-गुहार सुनकर घर वाले वद्ध को बचाने आये लेकिन आरोपी पर खून सवार था और वह वृद्ध पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाता रहा। 


बताया गया है कि वृद्ध की हत्या से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।

घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। पुलिस ने पूरे स्पाट का मुआयना किया और बाद में लाश को पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी में रखवा दिया गया। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


मां के दादा के साथ थे अवैध संबंध
इस घटना में आरेापी की मां और दादा के अवैध संबंध होने की बात सामने आई है। मां और दादा के बीच अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी युवक को हो गई थी। आज दोपहर वह घर आया तो मां और दादा को उसने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसकी वजह से वह नाराज हो गया और उसने अपने दादा पर हमला कर हत्या कर दी।


इनका कहना है-
एक युवक ने आज अपने दादा की हत्या की है। डंडे से पीटा था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछतांछ की जा रही है।
-मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया