Rewa News: रीवा में ऑटो की ठोकर से कट गया बच्ची का गला, मौत

चोरहटा थाना क्षेत्र में हुई हृदय विदारक घटना

 

रीवा। बीती शाम एक आटो चालक की लापरवाही से बच्ची की जान चली गई। आरोपी ने लापरवाहीपूर्वक आटो चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मारी जिससे उसमें बैठी बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी स्पॉट में मौत हो गई। वहीं उसका पिता जख्मी हो गया था जिसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि ऑटो की ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई। मीराश्री बसंल पिता पुष्पेन्द्र बसंल 8 साल साकिन बड़ी गोरगी थाना गुढ़ बीती शाम अपने पिता के साथ मोटर साइकिल से छिजवार जा रही थी। शाम को पांच बजे धौचट ढाबा के पास आने पर एक आटो चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया जिसकी वजह से बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी स्पॉट में मौत हो गई। पिता जख्मी हो गया था जिसको काफी ज्यादा चोट आई थी। 


बताया गया है कि आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। घायल को आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया गया और बच्ची की लाश को मर्चुरी में रखवा दिया गया। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाकर लाश घर वालों को सौंप दिया है। 


आसपास के लोगों ने बताया कि आटो चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था और सीधे आकर मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया। टीआई आशीष मिश्रा ने बताया कि आटो की ठोकर से बच्ची की मौत हो गई थी। मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।


वाहन की ठोकर से अधेड़ की मृत्यु
वाहन की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया गया है कि रामाश्रय साहू पिता हुब्बलाल साहू 50 साल निवासी अलहवा कला थाना हनुमना गत दिवस पैदल जा रहे थे। उनको गांव से कुछ आगे किसी अज्ञात वाहन के चालक ने ठोकर मार दी जिसमें वे जख्मी हो गए थे। घटना के उपरांत आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया। वृद्ध को जख्मी हालत में घर वाले एसजीएमएच लेकर आए थे जहां बीती रात उनकी मौत हो गई।