Rewa News: रीवा में बदमाशों की गैंग हुई बेनकाब, पांच आरोपी गिरफ्तार

पर्स स्नेचिंग कर मचाई थी सनसनी, एसपी द्वारा गठित टीम को मिली सफलता, चोरहटा थाने में चली पूछतांछ

 

रीवा। पुलिस ने बदमाशों की एक बड़ी गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। एक के बाद एक पर्स स्नेचिंग की घटनाएं करने वाले बदमाशों का पूरा गिरोह पुलिस के हांथ लग गया। एक मु य सरगना पुलिस के हाथ लग गया था जिसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी भी गिर तार हो गए। आरोपियों से दो दर्जन से ज्यादा घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। 


बताया गया है कि लूट की घटनाए कारित करने वाले बदमाशों की गेंग को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में पर्स स्नेेचिंग की एक के बाद एक घटनाएं हो रही थी जिसकी वजह से बदमाशों की पतासाजी के लिए पुलिस हर रोड में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही थी और उसमें आरोपी मिल गए। 


पुलिस को एक संदिग्ध नौवस्ता रोड में कौआढान गांव के पास मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगाा। पुलिस ने पीछा करके उसको दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी रमजान खान पिता अब्दुल खान निवासी बैकुंठपुर था। उसने पूछतांछ में जिले की कई पर्स स्नेचिंग की घटनाओं को कारित करना स्वीका किया। 


आरोपी ने अपने साथियों के नाम पुलिस को बताए जिस पर उसके बयान के आधार पर आरोपी पंकज साकेत उर्फ छोटू पिता रामनिधि साकेत 22 साल निवासी रेरुआ खुर्द थाना गुढ़, राजेश साकेत पिता लक्ष्मण साकेत 27 साल निवासी खुटेही मस्जिद के पास थाना विवि को भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


बताया गया है कि आरोपियों द्वारा मिलकर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में पर्स स्नेचिंग की घटनाएं कारित की जा रही थी। आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम बताए जिसमें उनसे लूटा गया जेवर खरीदने वाला बदमाश सचिन सोनी पिता स्व. राजकुमार सोनी 30 साल निवासी मनगवां और सामान ठिकाने लगाने वाला मो. सलीम खान पिता अब्दुल खलील खान 30 साल निवासी बैकुंठपुर थे।


 पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों से विस्तृत पूछतांछ की गई। शुक्रवार को सभी बदमाशों को न्यायालय में पेश कर दिया गया जिनको अब आगे की पूछतांछ हेतु रिमांड में लिया गया है।


ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनसे लूटा गया मशरूका जब्त हुआ है। 12 तोला सोने का मंगलसूत्र, चेन, कंगन, बाली, झमका, अंगूठी, नथ बेंदी, करान का फूल व 350 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए गए है। जिस बाइक से बदमाश घटना कारित करते थे वह पल्सर मोटर साइकिल व स्कूटी वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपियों से आगे की पूछतांछ की जा रही है।


रिश्तेदारी में लेते थे पनाह
घटनाकारित करने वाले बदमाशों ने वारदातों के बारे में कई खुलासे किए है। आरोपी सामान्य तौर पर ऐसे समय को चुनते थे जब सड़क सूनी रहती थी। उस समय घटना करने के बाद वे आराम से भाग जाते थे। बदमाशों को यह पता रहता था कि फरियादी थाने कितनी देर में पहुंचेगा और पुलिस कितनी देर में आएगी। इस बीच वे उसी स्थान पर दूसरी घटनाएं भी कर देते थे और सीधे जिले से बाहर अपने रिश्तेदारों के यहां छिप जाया करते थे।


जख्मी हालत में आरोपी को लाए न्यायालय
घटनाकारित करने वाला एक बदमाश जख्मी हो गया है। जब पुलिस ने उसको पकडृने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। उसने गाड़ी को काफी स्पीड में चलाया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसका एक पैर टूट गया। उसको तुरंत पुलिस उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। उसका एक पैर हादसे में टूट गया है। यह आरोपी सरगना रमजान खान है जो गिरोह का लीडर था।


पुलिस को पुरस्कार देने का ऐलान
इस गिरोह को पकड़ने में पुलिस टीम ने दिन रात मेहनत की। हर जगह सीसीटीवी कैमरे चेक किए और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में पूरी ताकत लगा दी। यही कारण है कि इतनी जल्दी इस गिरोह को बेनकाब करने में पुलिस को सफलता मिली है। कड़ी मेहनत करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


इनका कहना है-
जिले के भीतर लूट की घटनाएं हो रही थी जिसमें घटनाकारित करने वाले बदमाशों के गिरोह को पकड़ा गया है। पांच बदमाश पकड़े गए है जिनसे लाखों रुपए कीमत के जेवर बरामद किए गए है। आरोपियों से विस्तृत पूछतांछ चल रही है। आगे जिन घटनाओं में उनकी संलिप्तता आएगी उसमें भी कार्रवाई की जाएगी। हम रीवा एसपी और उनकी टीम को इस सफलता पर बधाई देते है।
-गौरव राजपूत, आईजी रीवा