Rewa News: रीवा में फ्लैक्स प्रिंटर्स निरंकुश, आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम की करवा रहे ऐसी-तैसी
हर कहीं अवैध विज्ञापन की भरमार, नगर निगम सख्त कार्रवाई के मूड में
रीवा। मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 को निष्प्रभावी बनाने शहर में फ्लैक्स प्रिंटिंग करने वाले एनओसी और विधिवत अनुमति के बगैर न सिर्फ दनादन फ्लैक्स प्रिंटिंग का कारोबार कर रहे हैं, बल्कि उनके कारण शहर में अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर, एसीपी की बाढ़ आ गई है।
इस अवैध विज्ञापन से नगर निगम को हर साल लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही है, वहीं लाखों रुपए की तनख्वाह सिर्फ उन कर्मचारियों पर खर्च हो रही है, जो साल भर केवल अवैध विज्ञापन हटाने के काम में लगे रहते हैं।
भगवानदास, हनुमान ज्वेलर्स सहित कइयों पर लगा जुर्माना
बुधवार को भी नगर निगम की टीम द्वारा शिल्पी प्लाज़ा बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जगह-जगह दुकानों पर लगे अवैध होर्डिंग और बैनरों को हटाया गया तथा चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 50,000 की चालानी कार्रवाई की गई।
जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई, उनमें प्राची वस्त्रलोक पर राशि 11800, भगवान दास ज्वेलर्स पर राशि 11800 एवं हनुमान ज्वेलर्स पर राशि रुपए 20678 एवं अन्य पलक ऑप्टिकल, शिवाय मोबाइल, गुलाब मेंस वियर, प्रेम कंप्यूटर आदि शामिल हैं।
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त शीतल भलावी के नेतृत्व में अतिक्रमण टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई दुकानदारों व संस्थानों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध बैनर व होर्डिंग लगाए थे, जिससे न केवल आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी, बल्कि शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण भी प्रभावित हो रहा था।