Rewa News: रीवा में ढाबा में तोड़फोड़ कर गोली चलाने वाले पांच आरोपी धराए, पिस्टल जब्त

समान पुलिस को मिली सफलता, अन्य आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस

 

रीवा। ढाबा में गत दिवस तोड़फोड़ कर गोली चलाने  वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए बीती रात पुलिस ने कई स्थानों में छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने घटना में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपियों के पास से पिस्टल भी जब्त की गई है। पुलिस ने आज उनको न्यायालय में पेश कर दिया है जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया।


बताया गया है कि ढाबा में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। श्रीजी रेस्टोंरेंट समान में गत दिवस अज्ञात आरोपियों ने हमला किया था। आरोपियों ने होटल के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की थी और हवा में गोलियां चलाई थी जिसकी वजह से कर्मचारी काफी देर तक दहशत में रहे।


होटल संचालिका की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण कायम किया और आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी थी। बीती रात पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए अलग अलग टीमें बनाई और उनके घरों में रेड कार्रवाई की। रात में पांच आरोपी पुलिस को मिल गए जिन्होंने होटल में घुसकर विवाद किया था। 


जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें अभिषेक पाण्डेय निवासी पोखरी टोला, राहुल साकेत निवासी शारदापुरम, राहुल गौतम निवासी गोविन्दगढ़, योगेश पटेल व विनीत बरगाही निवासी गोविन्दगढ़ है। बताया गया है कि सभी आरोपियों को थाने लाकर उनसे विस्तृत पूछतांछ की गई। 


आरोपियों ने जिस पिस्टल से फायर किया था जिसको उन्होंने घर में छिपाकर रखने की जानकारी दी थी। पुलिस की टीम तुरंत घर पहुंची और पिस्टल को जब्त किया। दो कारतूस के खाली खोखे घटनास्थल से ही मिल गए थे। पुलिस ने आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।


आरोपियों को लेकर रेस्टोरेंट में पहुंची पुलिस, घटना के बारे में पूंछा
जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था उनको लेकर आज पुलिस रेस्टोरेंट आई थी। रेस्टोरेंट के बाहर उनसे पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। रेस्टोरेंंट के बाहर काफी देर तक पुलिस ने आरोपियों से पूछतांछ की और उसके बाद उनकेा वापस थाने लेकर आई।


इनका कहना है-
श्रीजी रेस्टोरेंट में गत दिवस आरोपियों ने हमला कर तोड़फोड़ की थी। घटनाकारित रकने वाले पांच आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। आरोपियों से पिस्टल को जब्त किया गया है। किसी पुराने विवाद में आरोपियों ने घटनाकारित की थी। प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।
-विजय सिंह, टीआई समान