Rewa News: रीवा में दो गुटों में गोली कांड के पांच आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त
पुलिस ने किया पर्दाफाश, आकृति टॉकीज के पास चली थी गोली
रीवा। दो गुटों में गत दिवस हुई गोली कांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इन आरोपियो के पास से अवैध हथियार कारतूस सहित अन्य सामान जब्त हुआ है। पकड़े गए आरोपियों से फरार आरोपियों के संबंध में भी सुरागरशी के प्रयास किये जा रहे है।
बताया गया है कि आकृति टाकीज के पास झिरिया थाना सिविल लाइन के पास गत दिवस दो गुटों के बीच गोली चलने की घटना हुई थी जिसमेें पुलिस ने दोनों पक्षों पर आपराधिक प्रकरण कायम किया था। इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर पांच आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें आयुष पाठक उर्फ ऐलेक्स पिता आशीष कुमार पाठक 21 साल साकिन सांव थाना सेमरिया, हर्ष शुक्ला पिता मनोज शुक्ला 18 साल साकिन बोदाबाग, राजीव यादवा पिता हीरालाल याचदव 21 साल साकिन इटौरा बाईपास, विपिन यादव पिता रामायण यादव 21 साल साकिन इटौरा, शीतलांजय द्विवेदी पिता अनंतराम द्विवेदी 22 साल साकिन महिदल थाना चोहरटा है।
बताया गया है कि इन आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाले हथियार जब्त किये है। दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोटर साइकिल जब्त की गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित हुई थी जिसमें कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पांच आरोपियों को गिर तार कर उनको आज न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी है।
गुण्डागर्दी में उभर रहे हैं आरोपी
जिन आरोपियों को पकड़ा गया है वे सभी गुण्डागर्दी के उभरते हुए सितारे है। आरोपी कालेज में पढ़ते है और गिरोह बनाकर गुण्डागर्दी करते है। दोनों गुटों के बीच अपनी-अपने धाक जाने की लड़ाई चल रही थी जिसके कारण यह गुट कई दिनो से टकराकर रहा था। उस दिन दोनों पक्ष आमने सामने आ गए तो एक दूसरे पर पिस्टल तानकर फायरिंग करने लगे।
इनका कहना है-
गोली कांड का खुलासा कर पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, कारतूस सहित अन्य सामान जब्त हुए है। दोनों पक्षों के विरुद्ध थाने में अपराध कायम है। कुछ अन्य आरोपी अभी फरार है जिनकी भी सरगर्मी से पताशाजी के प्रयास किये जा रहे है।
- अनिल सोनकर, एएसपी रीवा