Rewa News: रीवा में पानी की जगह बोर से निकलने लगी आग, मची भगदड़

सेमरिया थाना क्षेत्र की घटना, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

 

रीवा। आमतौर पर लोग पानी के लिए बोर करवाते है लेकिन जब बोर से पानी की जगह आग निकलने लगे तो सोचिये क्या हालत होगी। यह वाक्या एक दिन पहले सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने खेत में बोर करवाया था लेकिन बोर से पानी की जगह आग निकलने लगी। यह देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। कई घंटे तक बोर से आग निकलती रही। सूचना पर पुलिस व प्रशसनिक अधिकारी स्पाट में पहुंच गए। रात को आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

 


बताया गया है कि बोर से आग निकलने की वजह से लोग दहशत में आ गए। ग्राम खड्डा थाना सेमरिया में रहने वाले गिरीश शुक्ला अपने खेत मे बोर करवा रहे थे। सिंचाई के लिए उनको बोर की आवश्यकता थी। मशीन बोर कर रही थी। जब केसिंग पाइप डाला गया तो उससे आग निकलने लगी। आग निकलता देखकर आसपास के लोग दशहत में आ गए। सभी लोग वहां से दूर हट गए और पुलिस को सूचना दी। तुरंत पुलिस भी मौका मुआयना करने स्पट में पहुंच गइ।

 

इस पूरे घटनाक्रम को एक चित्र के जरिए कुछ इस तरह से समझा जा सकता है -


जानकारी के मुताबिक बोर से लगातार आग निकल रही थी और कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। रात में आग बुझ गई जिसके उपरांत लोगों को राहत मिली। घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पाट का मुआयना किया। इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि बोर में कोई गैस निकल रही थी जिसकी वजह से उसमें आग लग गई है। फिलहाल बोर से आग को लेकर आसपास के लोग काफी दहशत में है।


इनका कहना है-
खड्डा गांव में एक बोर में आग निकलने की खबर आई थी जिस पर स्पाट का निरीक्षण किया। आग अब बुझ गई है और उसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
- टीआई अवनीश पाण्डेय