Rewa News: रीवा में किचन में सिलेण्डर से लगी आग, दहशत में आए लोग

सिविल लाइन थाने के ढेकहा की घटना, सामान जला

 

रीवा। सुबह खाना बनाते समय एक व्यक्ति के घर में सिलेण्डर से आग लग गई। सिलेण्डर की पाइप लीक हो गई थी जिसकी वजह से रसोई घर में आग लग गई। घर में मौजूद लोग घटना की वजह से दहशत में आ गये। सिलेण्डर की आग को बुझाया गया जिसके उपरांत लोगों ने राहत की सांस ली। 


बताया गया है कि ढेकहा मोहल्ले में रहने वाला एक परिवार आज बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया। जिस समय महिलाएं रसोई घर में खाना बना रही थी तभी सिलेण्डर से अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से रसोई घर में रखा सामान जलने लगा। 


लोग सिलेण्डर में धमाके के डर से बाहर निकल आये। बाद में हिम्मत करके आग को बुझाये लेकिन तब तक घर का काफी सामान जल गया था। जिस समय यह घटना हुई उस समय कई लोग रसोई घर में मौजूद थे और वे बड़ी घटना का शिकार होने से बच गए।