Rewa News: रीवा के एसएसएमसी में सड़े तारों की वजह से फिर भड़की आग

शार्ट-सर्किट बनी वजह; दहशत में आए कर्मचारी, बुझाया

 

रीवा। मेडिकल कालेज के सड़े हुए बिजली तार आए दिन हादसे की वजह बन रहे है। शुक्रवार को फिर यहां पर बिजली तारों में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई थी जिसकी वजह से हड़कंप की स्थिति बन गई। कर्मचारी जान बचाकर कार्यालय के बाहर भागने लगे। सुरक्षा गार्डों ने शीघ्र आग को बुझा दिया। काला धुआं काफी देर तक कमरों के अंदर भरा रहा जिसकी वजह से कर्मचारी अंदर नहीं जा पाए। 


बताया गया है कि मेडिकल कालेज में आज फिर शार्ट-सर्किट की घटना हुई है। कालेज के बिजली तार सालों पुराने है और उनकेा बदला नहीं गया है। कर्मचारी यहां पर एसी सहित दूसरे बिजली उपकरण जलाते है जिसकी वजह से तारों में लोड पड़ता है और नतीजा शार्ट-सर्किट के रूप में सामने आता है। 


शुक्रवार को कॉलेज के अंदर एक बार फिर शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। तेज धमाका हुआ और बिजली के तार जलने लगे। उसकी वजह से जहरीला धुआं कमरों के अंदर भरने लगा और डीन सहित अन्य स्टूडेंट जान बचाकर बाहर निकल आए। 


बताया गया है कि आग लगने के उपरांत यहां पर सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला। अग्निशमक यंत्र की सहायता से आग को बुझाया जिसकी वजह से वह फैल नहीं पाई और उस पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह से पूरे कालेज में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।


आखिर कब चेतेंगे अधिकारी
मेडिकल कालेज के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई बार यहा पर आगजनी जैसी घटनाएं हो चुकी है। मेडिकल कालेज में सड़े हुए बिजली के तार लगे हुए है जिसकी वजह से उनमें आगजनी की घटनाएं हो रही है। कई बार शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग चुकी है। अब यहां सोचनीय प्रश्र यह है कि अधिकारी आखिर कितनी घटनाओं के बाद चेतेंगे।