Rewa News: रीवा में बढ़ा तेंदुए का खौफ, अब पूर्व विधायक जाल लेकर निकले तेंदुआ पकड़ने
चौथे दिन भी वन विभाग खाली हाथ, विधायक के मैदान में उतरने से प्रशासन पशोपेश में
रीवा। गांव में घुसा तेंदुआ चार दिनों से चिंता का विषय बना हुआ है। उसने इतनी अच्छी ओट ले रखी है कि वन विभाग के कर्मचारी उस तक पहुंच भी नहीं पा रहे है। कल रविवार को तेदुंआ दिखने के बाद गांव वाले दहशत में आ गए थे। वन विभाग के अधिकारी उसको पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ रहा है।
वहीं रविवार को त्योंथर के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी कुछ लोगों के साथ जाल और डंडे लेकर स्वयं तेंदुआ पकड़ने निकल पड़े हैं। सोमवार को भी पूर्व विधायक तेंदुआ की टोह लेने अपने समर्थकों के साथ घूमते नजर आए। उनके इस तरह मैदान में उतरने के बाद प्रशासन एकदम से पशोपेश में आ गया है।
बताया गया है कि यूपी सीमा से लगे ग्रात खतिलवार में चार दिन से एक तेंदुआ आतंक का पर्याय बना हुआ है। तीन दिन पहले वह गांव में घुसा था जिसने पांच लोगों को जख्मी कर दिया था। उसको पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारी लगे हुए है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है। पास में ही अरहर और राई के खेत हैं जिनके बीच में घुस गया है और कोई भी पास जाने की कोशिश करता है तो वह उन पर झपट्टा मारने की कोशिश करता है। बता दें कि उसने ड्रोन कैमरे से तलाश कर रहे यूपी वन विभाग के कर्मचारी पर भी हमला कर घायल कर दिया था।
वहीं कल रविवार के दिन तेंदुआ फिर गांव वालों को दिखा था। वह खेत से निकलकर कुछ देर के लिए बहरा तरफ आया और फिर उसके बाद खेत में जाकर छिप गया। फसल होने की वजह से वह आसानी से छिप जाता है और अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाते हंै। एमपी और यूपी के पुलिस व वन विभाग के लोग मौके पर डटे हुए हंै लेकिन उनके सारे प्रयास नाकाम साबित हो रहे है।
पूर्व विधायक गांव पहुंचे, तेदुए को पकड़ने की मांग उठाई
वहीं गांव में तेंदुए के आतंक की खबर मिलने पर रविवार को पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी भी गांव पहुंचे और उन्होंने गांव वालों से मुलाकात की। उन्होंने तेदुएं के हमले से जख्मी लोगों की हालत देखी और बीएमओ को समुचित इलाज उन्हें मुहैया करवाने के आदेश दिए है। इसके बाद उन्होंने उस स्थान को भी देखा जहां पर तेंदुआं छिपा हुआ है।
उन्होने सभी अधिकारियों से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है जिसकी वजह से लोगों को उसके आतंक से मुक्ति मिल सके। रविवार को पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी अपने साथियों के साथ जाल और डंडे लेकर स्वयं तेंदुआ की टोह लेते रहे। सोमवार को भी वे तेंदुआ पकड़ने की कवायद में अपने समर्थकों के साथ नजर आए। उनकी इस सक्रियता से प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं।
इनका कहना है-
तेंदुआ अभी पकड़ा नहीं गया है। वन विभाग के लोग लगे हुए है जो उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे है। वह खेत में छिपा हुआ है जिसकी वजह से उसको पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल रही है। गांव के लोगों को भी सतर्क रहने और रात में घर से बाहर नहीं निकलने की समझाईश दी गई है।
- कन्हैया बघेल, थाना प्रभारी जनेह