Rewa News: रीवा में बाइक सहित नहर में समाए पिता-पुत्री, एसडीआरएफ टीम ने निकाला शव

गोविंदगढ़ थाने के माहिया गांव में बीती शाम हुआ था एक्सीडेंट, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 

रीवा। दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत के बाद एक गाड़ी में सवार पिता और पुत्री नहर में गिर गए। लड़की को तुरंत बाहर निकाल कर उसको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जिसको डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं नहर में गिरे पिता की तलाश में आज सुबह एसडीआरएफ की मौके पर पहुंची और उसने लाश को बाहर निकाला। घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। 


बताया गया है कि मोटर साइकिल सहित नहर में गिरे पिता पुत्री की मौत हो गई। गणेशदत्त चतुर्वेदी बीती शाम अपनी पुत्री शिवांगी चतुर्वेदी 12 साल और 5 वर्षीय बच्ची के साथ घर जा रहे थे। महिया गांव में नहर किनारे उनकी मोटर साइकिल को एक दूसरे बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दी।


5 साल की बच्ची सड़क में गिर गई थी जबकि मोटर साइकिल चला रहे पिता और उनकी पुत्री शिवांगी चतुर्वेदी नहर में गिर गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंची।


 बताया गया है कि 12 साल की बच्ची नहर के किनारे फांसी हुई थी जिसको तुरंत बाहर निकाल लिया गया था। आनन-फानन में उसको उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं नहर में गिरे पिता की तलाश में पुलिस ने घंटो सर्चिंग की लेकिन उनके बारे में कोई पता नहीं चला। 


आज सुबह एसडीआरएफ की टीम स्पॉट में पहुंची और नहर में सर्चिंग की। कुछ देर बाद उनकी लाश पानी में मिल गई। उसे बाहर निकलवाया गया और बाद में पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम का घटना को विवेचना में लिया है। दुर्घटना दूसरी बाइक में सवार युवक की लापरवाही से होने की जानकारी सामने आई है। चालक नहर के किनारे काफी तेज गति से वहां चल रहा था। पुलिस ने दोनों लाशों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।


घर पहुंची पिता पुत्री की लाश, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
इस रास्ते में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। आज दोनों लाशों को लेकर परिजन गांव पहुंचे जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। पिता और पुत्री का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ है। दो लोगों की मौत से पूरा गांव गमगीन हो गया था। वही घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल था।


इनका कहना है-
बीती शाम एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्री नहर में गिर गए थे। पुत्री को तत्काल वहां से बाहर निकाल लिया गया था। आज सुबह सर्चिंग के दौरान पिता की लाश को भी बरामद कर लिया गया है। मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।
-अरविंद राठौर, थाना प्रभारी गोबिंदगढ़