Rewa News: रीवा में परिवार मिलकर बेचता था ब्राऊन शुगर, बेटी गिरफ्तार, पिता-पुत्र फरार
बैकुंठपुर पुलिस को मिली सफलता, फरार आरोपियों की चल रही तलाश
रीवा। एक परिवार मिलकर अपने घर में अवैध तरीके से ब्राऊन शुगर का कारोबार करता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर में दबिश देकर ब्राऊन शुगर बरामद की है। कारोबार करने वाले पिता-पुत्र रात में भागने में कामयाब हो गए। बेटी पुलिस को मिली है जिसको गिरफ्तार कर पुलिस ने बाऊन शुगर जब्ती की कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने घर से ब्राऊन शुगर बरामद की है। बैकुंठपुर थाने की पुलिस को मुखबिर ने सूंचना दी थी कि अभिषेक त्रिपाठी अपने घर में ब्राऊन शुगर का कारोबार करता है। आनन-फानन में पुलिस टीम हरकत में आ गई जिसने घर में रेड कार्रवाई की। पुलिस को देखकर आरोपी अभिषेक त्रिपाठी व उसका बेटा शिवम भागने में कामयाब हो गए।
घर में पुलिस अंदर पहुंची तो एक युवती थी जिसको अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली गई तो उसमें 146 ग्राम बाऊन शुगर जब्त हुई जो 4.39 लाख रुपए की होना बताई गई है। पुलिस ने लड़की सोमन पिता अशोक तिवारी 19 साल को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
बताया गया है कि आरोपी पिता-पुत्र ब्राऊन शुगर लेकर आते थे और बेटी उसकी पुड़िया बनाकर बेंचती थी। आरोपियों के पास से बिक्री के 1.72 लाख रुपए कैश भी जब्त हुए है। पुलिस ने आपरधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुलिस उनकी सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी हुृई है।
उनके पकड़े जाने पर ब्राऊन शुगर के बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी। टीआई विजय सिंह ने बताया कि पूरे मामले को जांच में लिया गया है। आरोपी युवती को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसको जेल भेज दिया गया।