Rewa News: रीवा में सच्चा फूड प्रोडक्ट एंड राइस मिल के सामने धरने पर बैठा बुजुर्ग, थाना प्रभारी ने हाथ जोड़कर उठाया
चोरहटा इंडस्ट्रियल पार्क में राइस मिल संचालक रेखा गिडवानी पर बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर ने बकाया 16 लाख न देने का लगाया आरोप, मिल संचालक ने नकारा
रीवा। रीवा के चोरहटा इंडस्ट्रियल पार्क में इंडस्ट्रीज संचालक न सिर्फ अवैध कामों को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि सरेआम बेईमानी पर भी उतारू हैं। गत दिवस चोरहटा इंडस्ट्रियल पार्क की हरिओम इंडस्ट्रीज में ऑनलाइन सट्टे के संचालन के बड़े रैकेट और अवैध धर्मकांटा संचालन के खुलासे और चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज फिर चोरहटा इंडस्ट्रियल पार्क के एक इंडस्ट्रियलिस्ट की मनमानी और गुंडई खुलकर सामने आई है।
बताया गया है कि चोरहटा उद्योग विहार में संचालित सच्चा फूड प्रोडक्ट एंड राइस मिल के सामने एक बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर ने धरना दे दिया। बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर का आरोपी है कि सच्चा फूड प्रोडक्ट एंड राइस मिल के मालिक ने लगभग १६ लाख रुपए का भुगतान दबा रखा है। वे अपना भुगतान मांगने के लिए बार-बार परेशान हो रहे हैं। उन्होंने ने इसकी शिकायत चोरहटा थाना और एसपी ऑफिस रीवा में भी की लेकिन नतीजा सिफर रहा। अंतत: उन्हें अपने पैसे के लिए सत्याग्रह पर उतरना पड़ा है और वे धरने पर बैठे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर के धरने पर बैठे होने की खबर जैसे ही चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा को मिली, वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने धरने पर बैठे बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर को बहुत समझाया। चोरहटा थाना प्रभारी ने बुजुर्ग से कहा, मैं थाना प्रभारी हुं और आपके हाथ जोड़ रहा हूं, आप कृ पया उठा जाइए। थाना प्रभारी की बात सुनकर बुजुर्ग ने कहा कि मैं अपना अधिकार ले कर रहूंगा, चाहे मेरी जान भले चली जाए।
बुजुर्ग ट्रांसपोर्टर ने यह भी आरोप लगाया कि सच्चा फूड प्रोडक्ट राइस मिल की संचालक रेख गिडवानी उन्हें प्रदर्शन करने से रोक रही हैं और धरने पर उनके बैठे होने के दौरान उन पर ठंडा पानी फेंकवा दिया। ट्रांसपोर्टर राम द्विवेदी ने बताया, कि मैं सऩ २०२१ से सच्चा फूड प्रोडक्ट राइस मिल के लिए काम कर रहा हूं और अब तक का मेरा १६ लाख रुपए बकाया है। संचालक द्वारा यह कहा जा रहा है कि हम आपको एक रुपया नहीं देंगे।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर सच्चा फूड प्रोडक्ट राइस मिल की संचालक रेख गिडवानी द्वारा यह बताया गया, कि धरने में बैठे ट्रांसपोर्टर का उनकी तरफ कोई भी भुगतान बकाया नहीं है। उन्होंने बताया कि इनके ड्राइवर मिल के अंदर चोरी करते थे, जिसके कारण हमने इनको हटाकर दूसरा ट्रांसपोर्टर रख लिया है इसलिए ये ऐसा आरोप लगा रहे हैं।
बहराल धरने की सूचना मिलने पर सच्चा फूड प्रोडक्ट राइस मिल के समक्ष पहुंचे चोरहटा थाना प्रभारी, आशीष मिश्रा ने दोनो पक्षों की बातें सुनने के बाद उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। धरने पर बैठे बुजुर्ग को समझाइश दी गई कि किसी भी प्रकार से आवागमन को बाधित न करें, क्योंकि यह कानूनी अपराध है। वहीं राइस मिल संचालक को भी थाना प्रभारी द्वारा समझाइश दी गई है। थाना प्रभारी ने साफ तौर पर कहा है, कि दोनों पक्षों के दस्तावेज और मामले को समुचित ढंग से समझकर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।