Rewa News: रीवा में एडुमाइंड एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 का हुआ आयोजन 

बच्चों को बचपन से ही मानसिक रूप से मजबूत करने की जरुरत: राजेन्द्र शुक्ल

 

रीवा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर विन्ध्य ग्रुप के तत्वावधान में एडुमाइंड एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यालयों एवं विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र गुप्ता, डॉ. एचपी सिंह, डॉ. निमिषा  मिश्रा, डॉ सुनील कुमार आहूजा, डॉ अखिलेश पटेल, डॉ धीरेन्द्र मिश्रा, डॉ उमेश प्रताप सिंह, धीरेन्द्र भदौरिया, पद्मा सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन मे कहा की  विश्व मानशिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम निश्चित तौर पर आज की जरुरत है साथ ही हमें बच्चो को बचपन से ही मानशिक रूप से मजबूत करने की जरुरत है जिससे वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकें।


डॉ. अनिल कुमार पटेल ने स्वागत संबोधन में शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के समन्वय की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। दिवाकर सिंह सिकरवार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अवार्ड समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 विद्यालयों और 5 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।