Rewa News: रीवा मेें स्कूल में शराबी ने मचाया आतंक, शिक्षकों के साथ की गाली-गलौज
मनगवां पुलिस प्रकरण कायम कर आरोपी की तलाश में जुटी, वीडियो हुआ था वायरल
रीवा। एक शराबी का आतंक स्कूल में देखने को मिला है। स्कूल में शराब पीकर पहुंचे एक व्यक्ति ने शिक्षकों के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की। वह स्कूल में आतंक मचाता रहा और शिक्षक उसकी हरकतों की वजह दहशत में रहे। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया है कि शासकीय विद्यालय जोरौट में दो दिन पहले एक शराबी ने आकर आतंक मचाया। वह शराब पीकर आया था और स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों को गालियां देने लगा। शिक्षक उसको समझाबुझाकर स्कूल से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह सभी शिक्षकों को गाली दे रहा था। काफी देर तक वह स्कूल के अंदर घुसकर आतंक मचाता रहा। उसकी हरकतों की वजह से स्कूल के छात्र भी भयभीत रहे।
बताया गया है कि उसकी हरकतों का शिक्षको ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में आज वायरल हुआ जो पुलिस के सामने भी पहुंच गया। पुलिस तुरंत स्कूल पहुंच गई और वीडियो के बारे में जानकारी ली।
आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए रेड कार्रवाई की लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। उसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। चौकी प्रभारी रामनरेश तिवारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम हो गया है। अभी वह गिर तार नहीं हुआ है।