Rewa News: रीवा के गुढ़ में पुल पार करते समय नदी में बहा शराबी अधेड़
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, गोताखोर तलाश में जुटे
रीवा। लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और पुल डूब गए है। इन हालातों में लोगों के हादसे का शिकार होने की संभावना ज्यादा है। ऐसे ही एक अधेड़ शुक्रवार को पानी में बह गया। डूबे से पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था जो पानी के बहाव में बह गया। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। आसपास के इलाकों में सर्चिंग की लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला।
बताया गया है कि नदी पार करते समय एक अधेड़ पानी में बह गया। ग्राम रगनिया थाना गुढ़ का निवासी श्यामलाल कोल पिता निचकू कोल 45 साल शुक्रवार को दोपहर को काफी शराब पिए हुए था। वह गांव की बिछिया नदी में डूबे हुए पुल को शराब पीकर पार कर रहा था। बीच में पहुंचने पर पानी का तेज बहाव आया और वह बह गया जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई। पानी का बहाव काफी ज्यादा था जिसकी वजह से कोई भी उसे बचाने नहीं उतर पाया।
बताया गया है कि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। रीवा से आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया गया। टीम के सदस्यों ने नदी में सर्चिंग करने का प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव काफी ज्यादा था जिसकी वजह से अधेड़ का पता नहीं चल पाया है।
इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह कहीं दूर बहकर निकल गया है। अंधेरा होने की वजह से रेसक्यू आपरेशन रोक दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि अधेड़ पुल को पार कर रहा था तभी पानी में बह गया। उसकी गोताखोरों की मदद से पतासाजी की जा रही है।