Rewa News: रीवा के अस्पताल में अटेंडर को कमरे में बंद कर डॉक्टरों ने पीटा
संजय गांधी अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों पर गुण्डागर्दी का आरोप
रीवा। इलाज के नाम पर अस्पताल में मरीज व अटेंडरों को गुण्डगर्दी का शिकार होना पड़ता है। अस्पताल बुधवार को अटेंडर को डाक्टरों ने चेम्बर में बंद करके पीटा जिसमें वह जख्मी हो गया। घटना से अस्पताल में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई और झगड़े को शांत कराया। पूरा मामला थाने पहुंच गया जिस पर पुलिस ने घटना को विवेचना में लिया है।
बताया गया है कि अस्पताल में अटेंडर के साथ डाक्टरों ने मारपीट की है। आदित्य सिंह निवासी संजय नगर एक दिन पहले अपनी रिश्तेदार को संजय गांधी अस्पताल लेकर आया था। उनकी किडनी में इंफेक्शन था जिसकी वजह से उनको मेडिसीन विभाग में दाखिल कराया गया था।
बुधवार को आदित्य सिंह अपने मरीज को उपचार हेतु सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर करवाने के लिए गया था। उनके बीच इस बात को लेकर नोंकझोंक हो गई। डाक्टरों ने चे बर बंद करके युवक के साथ मारपीट की जिससे हड़कंप मच गयचा। हल्ला-गुहार सुनकर सिक्योरिटी गार्ड सहित दूसरे स्टाफ पहुंच गए जिन्होंने चेम्बर खोलकर युवक को बाहर निकाला।
बताया गया है कि घटना से परिजन काफी देर तक आक्रोशित हो गए और अस्पताल में गहमा-गहमी मची रही। घर वालों ने डाक्टरों पर चेम्बर बंद करके मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं बाद में अटेंडरों को लेकर स्टाफ सीएमओ कार्यालय आया जहां पर सीएमओ को पूरे मामले से अवगत कराया गया। पिता ने इस घटना की रिपोर्ट अमहिया थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
आए दिन उत्पन्न होती है विवाद की स्थिति
अस्पताल में आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। लोग अस्पताल में उपचार करवाने आते है लेकिन उनको डाक्टरों सहित अन्य कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार और मारपीट का शिकार होना पड़ता है। कई बार तो गार्ड भी उनसे अभद्रता करने से नहीं चूकते है। ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते है। आखिर कब तक इलाज के नाम पर मरीज और अटैंडर इसी तरह गुण्डागर्दी का शिकार होंगे।
इनका कहना है-
अस्पताल में बुधवार को विवाद की सूचना आई है। मेडिसीन विभाग में अटेंडर ने डाक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया है जिसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है। घटना को जांच में लिया गया है।
-शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया