Rewa News: रीवा में नर्सों को अपमानित करने वाला डॉक्टर मो. अशरफ निलंबित, डीन दफ्तर में रहेगा अटैच
नोटिस पर नहीं दिया था संतोषजनक जवाब, पूरे मामले की जांच जारी
रीवा। नर्सों को ड्यूटी के दौरान अपमानित करने वाले डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उनको अधिष्ठाता कार्यालय में पदस्थ किया गया है। अभी इस पूरे प्रकरण की विवेचना जारी है और विवेचना के बाद डॉक्टर के खिलाफ आगे कार्रवाई की जा सकती है। कार्रवाई से अब अस्पताल मेें भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
बताया गया है कि नर्सों को अपमानित करने वाला डॉक्टर निलंबित हो गए है। नाक कान गला रोग विभाग में पदस्थ डा. मोहम्मद अशरफ पर ड्यूटी करने वाली नर्सों ने अपमानित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया था और इसकी शिकायत डीन से की थी।
पूरे प्रकरण की जांच हेतु एक कमेटी का गठन किया गया जो कमेटी अब इस प्रकरण की जांच कर रही है। अभी मामले की विवेचना जारी है जिसकी वजह से डॉक्टर को प्रभारी डीन ने सोमवार को निलंबित कर दिया है। उनको निलंबन अवधि में डीन कार्यालय में पदस्थ किया गया है। वे नाक कान गला रोग विभाग में ड्यूटी नहीं कर पाएंगे।
बताया गया है कि वार्ड की नर्सों ने डॉक्टर पर आपमानित करने का आरोप लगाया था। वार्ड में जो नर्स ड्यूटी कर रही थी उनके साथ अपमानजनक व्यवहार डॉक्टर का रहता था जिसकी वजह से अस्सी नर्सों ने मिलकर डाक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट की थी।
रिपोर्ट के उपरांत पूरे प्रकरण की जांच शुरू हुई तो अब डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। वैसे डॉक्टर के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई की जा सकती है। ड्यूटी में काम करने वाली नर्सों के साथ डॉक्टर का इस तरह का व्यवहार कहीं न कहीं अस्पताल की व्यवस्था को प्रभावित करता है।
जांच टीम भी धमका रही नर्सों को
इस प्रकरण की जांच हेतु एक टीम गठित हुई है। यह टीम नर्सों को न्याय दिलाने का काम नहीं कर रही बल्कि नर्सों को ही धमका रही है। उन पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाकर डांट फटकार लगाई जा रही है। जांच टीम की शिकायत भी नर्स कर चुकी है। जांच टीम डाक्टर को किसी तरह से बचाने का प्रयास कर रही है जिसकी वजह से नर्सों को झूठा साबित करने का प्रयास किया जा रहा है।