Rewa News: रीवा मेें दो पक्षों के बीच पत्थर उत्खनन को लेकर विवाद, लहराई तलवार

नौवस्ता चौकी क्षेत्र से एक पक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया, छेड़खानी का लगाया आरोप

 

रीवा। दो पक्षों के बीच आज पत्थर उत्खनन केा लेकर विवाद हुआ है। इस बीच एक पक्ष ने तलवार निकालकर उसे लहराया जिसका वीडियो सामने आया है। दूसरा पक्ष एसपी कार्यालय आ गया जिसने आरोपियों पर अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि नौवस्ता चौकी क्षेत्र में अवैध उत्खनन के विवाद में एक पक्ष ने तलवार लहराई है। ग्राम बैजनाथ में खदान से पत्थर उत्खनन की बात पर आज दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। आज दोपहर दोनों पक्ष में भिड़ गए और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष तलवार लेकर आ गया और खुलेआ तलवार लहराने लगा। तलवार लहराने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपियों का आतंक देखने को मिला। 

बताया गया है कि इस घटना के बाद दूसरा पक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ गया और उसने एसपी के पास शिकायत की है। एसपी से शिकायत में उसने आरोपी पुसई ठाकुर, विजय सिंह पर किशोरी के साथ छेड़खानी करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

 उनका कहना था कि आरोपी किशेारी के साथ छेड़खानी कर रहे थे और विरोध करने पर तलवार से हमला किया। आरोपी गांव के दबंग है और आये दिन लोगों के साथ विवाद करते है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अब पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया है