Rewa News: रीवा के मजार में तोड़फोड़ पर सोशल नेटवर्किंग साइट में अपमानजनक टिप्पणी

मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे, ज्ञापन देकर उठाई कार्रवाई की मांग

 

रीवा। मजार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के परिवार के लोग सोशल मीडिया में अपमानजनक टिप्पणी कर रहे है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश है। गांव के लोग सोमवार को एसपी कार्यालय आए और एसपी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ऐसा कृत्य करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। 


आरोप है कि मजार में तोड़फोड़ को लेकर सोशल मीडिया में अपमानजनक संदेश वायरल किए जा रहे है। ग्राम गोरगी थाना गुढ़ स्थित मजार में गत दिवस तोड़फोड़ की घटना शरारती तत्वों ने की थी और मजार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना में शामिल चार आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया था। अब सोशल मीडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश चल रही है। 


बताया गया है कि मुस्लिम समाज के लोगों ने सोमवार को एसपी कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। सोशल मीडिया में जो लोग साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।


 उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में अब मजार को लेकर भ्रामक संदेश फैलाए जा रहे है और उसे अपमानित किया जा रहा है। यह काम कुछ शरारती तत्व कर रहे है जिसकी वजह से साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बिगड़ने की संभावना बन गई है। ऐसा कृत्य करने वाले जो लोग है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में प्रेम व भाईचारे का माहौल न बिगड़े।


गांव में तैनात है पुलिस
मजार में तोड़फोड़ की घटनाकारित कर आरोपियों ने साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश की है। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और मजार की मरम्मत करवा दी जिसकी वजह से आक्रोश खत्म हो गया था लेकिन अभी भी गांव में पुलिस बल तैनात  है। इस बात की संभावना है कि आरोपी फिर से सौहार्द भरे वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते है।