Rewa News: डिप्टी सीएम बोले- रीवा एसजीएमएच में सुपर स्पेशलिटी की तरह मिलेंगी चिकित्सीय सुविधाएं

लीवर से संबंधित सभी इलाज संजय गांधी अस्पताल में ही होंगे: राजेन्द्र शुक्ल  

 

एनसीएल द्वारा सीएसआर मद से 6.4 करोड़ की मशीनें मिलेंगी

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के संजय गांधी अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तरह मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएँ मिलेंगी। गैस्ट्रोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक मशीनों के उपलब्ध हो जाने से लीवर संबंधित सभी इलाज संजय गांधी अस्पताल में होंगे और मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

संजय गांधी अस्पताल के मेडिसीन विभाग में संचालित गैस्ट्रोलॉजी और हेपेटोलॉजी, इंटरवेंशन, एंडोस्कोपी डिवीजन के लिए एनसीएल से 6.4 करोड़ रूपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। 


लीवर से संबंधित सभी इलाज होंगे

संजय गांधी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लीवर से जुड़ी बीमारियों के लिए मरीजों को सुविधाएं देने की शुरूआत हो गयी है। आने वाले दिनों में सभी संसाधनों की पूर्तिकर आवश्यक उपकरण/मशीनों की उपलब्धता हो जाने से लीवर से संबंधित सभी प्रकार के इलाज होने लगेंगे और लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 


प्रोत्साहन का जरिया डॉक्टर्स की इच्छाशक्ति 
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में पदस्थ चिकित्सक पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। उन्हें उपकरण व संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। डॉक्टरों की इच्छाशक्ति से ही हमें कार्य करने का प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब रीवा में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज हो रहा है और अब रीवा से मरीजों को बाहर रेफर नहीं किया जाता।


322 करोड़ की लागत से होगा निर्माण 
श्री शुक्ल ने कहा कि अन्य प्रदेशों में पदस्थ चिकित्सक भी रीवा आने में रूचि ले रहे हैं। हमारा संकल्प है कि रीवा मेडिकल हब बनें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज तथा उससे संबंद्ध चिकित्सालय में 322 करोड़ रूपए की लागत से नवीनीकरण तथा डॉक्टर्स कॉलोनी का निर्माण का कार्य कराएं जाएंगे।

बड़ी उपलब्धि: जनार्दन मिश्र
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि एनसीएल द्वारा सीएसआर मद से जो धन राशि दी जा रही है वह स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि है। रीवा में उप मुख्यमंत्री के प्रयासों से चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि रीवा में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उप मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही चिकित्सकों, उपकरणों, संसाधनों तथा स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है। 


सीएसआर ने 6.4 करोड़ की दी स्वीकृति 


इससे पूर्व एनसीएल के जीएम राजीव रंजन ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर 4 माह से भी कम समय में प्रशासनिक प्रक्रियाओं की पूर्ति कराते हुए सीएसआर मद से 6.4 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। हमारा प्रयास है कि इसी वित्तीय वर्ष में इस राशि का उपयोग हो। 


डिप्टी सीएम ने रिसर्च लैब का किया उद्घाटन

फीता काटते हुए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल।

डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि गैस्ट्रोलॉजी में उपकरणों के प्राप्त हो जाने से मरीजों को सुविधा मिलेगी। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के शरीर क्रिया विज्ञान विभाग के रिसर्च लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया।