Rewa News: रीवा में डिप्टी सीएम ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के निर्माण कार्यों की समीक्षा की- फ्रंट एरिया डेवलपमेंट कराएं

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा- शेष कार्यों को 10 दिवस में पूर्ण कराएं

 

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में कार्ययोजना अनुसार फ्रंट एरिया डेवलपमेंट का कार्य कराएं। पूर्व से निर्मित गौ शेड, भूसा शेड सहित अन्य सभी भवनों का रंग रोगन व मेंटीनेंस कराते हुए शेष निर्माणाधीन कार्यों को आगामी दस दिवस में अनिवार्यत: पूर्ण कराएं। शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में रात्रि विश्राम के उपरांत प्रात: जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में गौवंश वन्य विहार के विकास कार्यों की समीक्षा की। 


उप मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रशासनिक भवन, मंदिर निर्माण, रेस्ट हाउस में किचेन शेड, गार्डरूम तथा गेस्ट हाउस के सामने लान, मंच निर्माण तथा शेष सड़क निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि सभी कार्य नियत समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जांय। उन्होंने कहा कि गौवंश वन्य विहार में जहां आवश्यक हो वहां पेवर ब्लाक लगाए तथा अतिरिक्त शेड निर्माण का कार्य भी समय सीमा में पूरा कराया जाए। 


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार की प्रदेश में अपनी पहचान है। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के दौरान देश के महान मनीषी स्वामी अवधेशानंद गिरिजी, स्वामी रामदेव तथा पूज्य मोरारी बापू भी हेलीकाप्टर से बसामन मामा गौवंश वन्य विहार आएंगे तथा संपूर्ण वन्य विहार का भ्रमण करेंगे अत: नियत समय में सभी कार्य पूरे हो जांय और गौवंश वन्य विहार आकर्षक व अप्रतिम दिखे। 


समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने गौवंश वन्य विहार में गौवंश के गोबर व मूत्र से निर्मित सामग्री को विक्रय किए जाने के लिए संबंधित संस्थानों से अनुबंध किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार आर्थिक संसाधन हासिल कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है अत: उत्पाद सामग्री का क्रय कराया जाना सुनिश्चित कराएं।


 उन्होंने गौवंश वन्य विहार के लिए आवंटित चरनोई भूमि में चारा उत्पादन करने व विक्रय करने का दायित्व एफपीओ के माध्यम से कराने की बात कही ताकि इससे भी आमदनी हो सके। शुक्ल ने गौवंश वन्य विहार में सोलर पैनल लगाकर ऊर्जीकृत करने तथा मृत पशुओं के लिए निष्पादन इकाई लगाए जाने के लिए निर्देशित किया। 


इस अवसर पर हिनौती गौधाम में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। उप मुख्यमंत्री ने सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अध्यक्ष जनपद गंगेव विकास तिवारी, एसडीएम राजेश सिन्हा, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।