Rewa News: रीवा में उप मुख्यमंत्री ने ईडब्ल्यूएस आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सौंपे
वरदान है गरीबों के लिए पक्के आवास देने की महत्वाकांक्षी योजना: राजेन्द्र शुक्ल
रीवा। ''मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव'' का आयोजन मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में शहरी विकास के क्षेत्र से जुड़े अग्रणी उद्यमियों, विषय विशेषज्ञों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में 11 जुलाई को इन्दौर स्थित ''ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर'' में किया गया। नगर पालिक निगम रीवा में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
4 करोड़ लोगों को मिल चुके हैं आवास
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए पक्के आवास देने की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से देश में 4 करोड़ आवास लोगों को मिल चुके हैं आने वाले समय में 3 करोड़ मकान गरीबों को दिए जाएंगे।
65 हजार से अधिक हितग्राहियों को 1626 करोड़
उप मुख्यमंत्री ने रीवा शहर के आवास योजना के 224 हितग्राहियों को आवास की एक लाख रूपए की प्रथम किश्त की स्वीकृति पत्र सौंपे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रदेश के 65 हजार से अधिक हितग्राहियों को 1626 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर से हितग्राहियों को राशि का वितरण किया।
नगर निगम टाउन हाल रीवा में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से रीवा में एएसपी के तहत 1736 आवास तैयार किए जा चुके हैं। इसी प्रकार पूर्व में 4198 आवास पूर्ण हो गए हैं तथा 224 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के तौर पर एक लाख रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि कोई भी गरीब बच्चे आवास में न रहे। उनकी संकल्पना को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से प्रदेश व जिले में भी गरीबों को पक्के आवास प्रदान किए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों, युवाओं, किसानों व महिलाओं के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पीएमआवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र एवं सांकेतिक चाभी प्रदान की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने कहा कि देश व प्रदेश में प्रधानमंत्री की मंशानुरूप पक्के गरीबों के हित में कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया।
अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि रीवा शहर में गरीबों को पक्के आवास दिलाए जा रहे हैं। जो व्यक्ति छूट गए हैं उन्हें भी आवास दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही व नागरिकगण मौजूद रहे।