Rewa News: रीवा में नगर निगम की दुकानों-फ्लैट, भवन-भूखण्ड में तोड़फोड़, उपयोग परिवर्तन पर डेढ़ सैकड़ा लोगों को नोटिस
हेडगेवार नगर, नेहरू नगर, अपना बाजार, तानसेन काम्पलेक्स, व्यंकट बाजार, लक्ष्मी मार्केट, डॉ अम्बेडकर बाजार सहित कई काम्पलेक्स के हितग्राहियों की मनमानी पर नपानि आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण
रीवा। नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व की विभिन्न योजनाओं में 30 वर्षीय लीज पर/35 माह किराए पर आवंटित अचल सम्पत्तियों-जैसे दुकानों, फ्लैट, भवन आदि के मूल स्वरूप में परिवर्तन कर, व्यावसायिक परिसर के रूप में निर्मित कर, दुकानों के बीच की दीवाल तोड़कर दुकाने मिला लेने, दुकान की छत तोड़कर रिहायशी फ्लैट को व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है, जबकि आवासीय प्रयोजन हेतु उक्त योजना में भूखंड-भवन आवंटित किया गया है।
दुकानों में स्थाई पार्टीशन, गैलरी अवरोध, मेजनाइन फ्लोर तोड़फोड़ किया गया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे द्वारा दिए गए निर्देश के परिपेक्ष्य में लगभग 150 से अधिक हितग्राहियों को नोटिस दी गई है।
हितग्राहियों द्वारा यदि नगर पालिक निगम रीवा एवं नगर तथा ग्राम निवेश से उक्त अचल सम्पत्तियों के मूल स्वरूप में परिवर्तन, उपयोग परिवर्तन, स्थाई पार्टीशन की अनुमति प्राप्त की गई हो, तो संबंधित अभिलेखों सहित अपना उत्तर 15 दिवस में प्रस्तुत करने का समय दिया गया है।
अन्यथा आवंटन आदेश में वर्णित शर्तों, पट्टा विलेख में वर्णित प्रावधानों के उल्लंघन के आधार पर, मध्यप्रदेश नगरपालिका (अचल सम्पत्ति का अंतरण) नियम, 2016 यथा संशोधित नियम 2021 एवं यथा संशोधित नियम 2023 के प्रावधानों के अंतर्गत आवंटन (अंतरण) निरस्त कर पट्टा रद्द किए जाने की कार्यवाही की जावेगी।
इनको जारी की गई नोटिस |
डॉ. अम्बेडकर बाजार-
दुकान क्र.13 पायल ठारवानी, दुकान क्र.14 विजय ठारवानी, दुकान क्र.15 भारत ठारवानी, दुकान क्र.12 लद्धाराम ठारवानी, व्यंकट बाजार रीवा-दु.क्र.-4 सविता बजाज, फ्लैट क्र.-4 रमेश, माधव, दु.क्र.-5 कन्हैया, रवि, तुलसी, सुनील फ्लैट क्र.-5 अनिल, रवि, महेश, दु.क्र.-8 फ्लैट क्र.-8 राज कुमार डुडानी, दु.क्र.-12 गोविंद दास, फ्लैट क्र.-12 बलराज मदनानी, दु.क्र.- 17 फ्लैट क्र.-17 राजेश मेघानी, दु.क्र.-20 फ्लैट क्र.-2 उषा ंिसंह, दु.क्र.-9 फ्लैट क्र.-9 रेखा छुगानी एवं नीतू छुगानी, दु.क्र.-14 मदनलाल छुगानी, दु.क्र.-18 रीना मदनानी, फ्लैट क्र.18 राजेश मेघानी, दु.क्र.-10 फ्लैट क्र.10 कृपाल छुगानी, फ्लैट क्र.11 दुकान क्र.11 दीपक छुगानी, फ्लैट क्र.16 दुकान क्र.16 दीपक मेधानी, फ्लैट क्र.20 दुकान क्र.20 ऊषा सिंह, फ्लैट क्र.23 मनोज मोटवानी दुकान क्र.23 सुनील कुमान मगलानी, 24 गुरुमुखदास बगै, दुकान क्र.24 प्रेमप्रकाश लालवानी, दुकान क्र.25 मेघराज बगै. गोदाम क्र.04 मेघराज वाधवानी, दुकान क्र.26 गोदाम क्र.03 रामनदास कोटवानी, दुकान क्र.27 गोदाम क्र.02 नम्रता डिगवानी, दुकान क्र.28 गोदाम क्र.01 शंकरलाल लालवानी, गैरिज क्र.02 बलराज मदनानी, गैरिज क्र.04 रेखा छुगानी, तानसेन काम्पलेक्स सिरमौर चौराहा-शोरूम क्र.1 अनिल कुमार अग्रवाल, शोरूम क्र.2 शशि गुप्ता, शोरूम क्र.5 सपना गुप्ता, दुकान क्र.49 ओम नारायण गुप्ता, दुकान क्र.50 सपना गुप्ता, शोरूम क्र.10 विश्म्भर लाल आनंदानी, शोरूम क्र.11 संगीता गुप्ता, शोरूम क्र.13 सुरेश कुमार गुप्ता, रेस्टोरेन्ट हॉल- 728 वर्गफिट देवांश श्रीवास्तव, न्यास बाजार सिरमौर चौराहा-दुकान क्र.5 एस आर उदय प्रकाश मिश्रा, दुकान क्र.7 एस आरसुरेन्द्र कुमार तिवारी बगै., दुकान क्र.10, 11 श्याम बिहारी मिश्रा, दुकान क्र.12, जगदीश प्रसाद शुक्ला, दुकान क्र. 13 दुकान रीता शुक्ला, दुकान क्र.14 एस आर प्रतिमा सिंह, दुकान क्र.15 एस आर श्यामा कपूर, दुकान क्र.16 एस आर महेश कुमार गुप्ता।
लक्ष्मी मार्केट-
दुकान क्र.02 शशी देवी कुल चन्दानी, दुकान क्र.03 टऊमल पिता रूपालदास, दुकान क्र.05 श्याम लाल पिता सन्मुख दास, दुकान क्र.09 अनिल कुमार अहुजा व सुनील कुमार अहुजा, दुकान क्र.11 बसन्त लाल पिता राममनोहर, अपना मार्केट-दुकान क्र.02 राजेश कुमार पिता कन्हैया लाल, दुकान क्र.06 व 07 जयराम दास पिता बन्नो मल, समृद्धि काम्पलेक्स (धोबिया टंकी)-दुकान क्र.05 प्रवीण कुमार गुप्ता, दुकान क्र.16 अनिल शुक्ला पिता सुशील शुक्ला, दुकान क्र.38 मो0 असलम, दुकान क्र.53 दीपक साहू पिता हीरालाल साहू, नीलाम्बरा काम्पलेक्स-दुकान क्र.18 अनिल कुमार पिता कन्हैया लाल, इंदिरा मार्केट-दुकान क्र.12, 13, 14, 15, 16, 35, 36, 37 सुरेश कुमार पिता दरियानामल निरंकारी, प्रकाश काम्पलेक्स- दुकान क्र.5, 72, 73 सुदामा निरंकारी पिता स्व. राजाराम निरंकारी, दुकान क्र.03 मो0 अमीन पिता अब्दुल वाहिद, दुकान क्र.05 रामलखन सोनी पिता प्रेमलाल सोनी, दुकान क्र.03 शंकर लाल पिता लखनलाल, दुकान क्र.20 अशोक कुमार छुगानी पिता लखन लाल छुगानी, दुकान क्र.30 दिलीप कुमार पिता आसनदास, दुकान क्र.23 उमेश कुमार मसन्द पिता मेघराज मसन्द।
योजना हेडगेवार नगर रीवा-
एम.आई.जी. 9 अमित कमलेश, एम.आई.जी. 22 मनोज्ञा सिंह, एम.आई.जी. 32 मयूरिका सिंह, जूनियर एम.आई.जी.- 1 सी, एच.आई.जी.-1 रमेश कुमार मंशानी, नेहरु नगर रीवा-2/1/707 एम.आई.जी श्यामनारायण गुप्ता, 2/1/708 एम.आई.जी श्यामनारायण गुप्ता बगै., 2/1/709 एम.आई.जी विश्वप्रकाश पाण्डेय, 2/1/710 एम.आई.जी सीता देवी पाठक, 2/1/711 एम.आई.जी सिया द्विवेदी, 3/15/81 भूखण्ड शकुन्तला सिंह, 3/15/82 भूखण्ड संजय सिंह देव, 3/15/84 भूखण्ड काजल माधवानी, 3/15/85 भूखण्ड मे0 उप्पल मोटर्स, 3/15/86, भूखण्ड, जसवीर कुमार उप्पल, 3/15/87 भूखण्ड युवराज सिंह बगै., 3/14/95 भूखण्ड अर्चना सिंह एवं तेजस्वी सिंह, 3/14/99 भूखण्ड अमृतलाल गुप्ता, 3/14/100 भूखण्ड राजबहोर गुप्ता, 3/10/167 एम.आई.जी राजकुमार गुप्ता, 3/10/168 एम.आई.जी ज्योती मिश्रा, 3/10/170 एम.आई.जी किरण शुक्ला, 3/8/176 एमआईजी कंचन शुक्ला, 3/8/195 एम.आई.जी अनुराग मिश्रा, 3/12/116 एमआईजी गोविन्दनारायण अग्रवाल बगै., 3/13/111 भूखण्ड रामकरण रजक।