Rewa News: रीवा जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत, परिजनों ने लगाए आरोप

बिछिया पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, घटना को जांच में लिया

 

रीवा। जेल में हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की बीती रात तबियत खराब हो गई। उसको आनन-फानन में जेल प्रशासन ने अस्पताल में दाखिल कराया जिसकी मौत हो गई। उसकी हृदय गति रुकने से मौत की जानकारी सामने आ रही है। इस प्रकरण की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। 


बताया गया है कि जेल में बंद कैदी की अस्पताल में मौत हो गई। राजकुमार बैस पिता बंधूराम बैस 59 साल साकिन सेमुआर थाना बरगवां जिला सिंगरौली को हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। उसको केन्द्रीय जेल रीवा में लाया गया था जहां वह अपने अपराध की सजा काट रहा था। उसकी तबियत अक्सर खराब रहती थी। बीती रात उसने फिर से अपने सीने में दर्द की शिकायत की जिस पर जेल प्रशासन ने उसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया। 


बताया गया है कि अस्पताल लाये गये कैदी की मौत हो गई। जेल प्रशासन की सूचना पर घर वाले भी सिंगरौली से आज रीवा पहुंच गये। अभिरक्षा में मौत होने की वजह से प्रकरण की न्यायिक विवेचना शुरू हो गई है। आज लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे घर वालों को सौंप दिया गया है। वहीं घर वालों ने जेल प्रशासन ने लापरवाही का आरोप लगाया है।


जेल में बड़ी संख्या में बंद हैं उम्रदराज व बीमार कैदी
जेल में बड़ी संख्या में उम्रदराज और बीमार कैदी बंद है जिनका नियमित अस्पताल में इलाज भी चल रहा है। ठंड के मौसम में इन कैदियों को सबसे अधिक खतरा है जिसकी वजह से जेल प्रशासन द्वारा उनके लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करवाये गये है। आये दिन कैदियों की तबियत खराब हो जाती है जिनको उपचार के लिए अस्पताल भी लाया जाता है।