Rewa News: रीवा के एसजीएमएच में बूथ से मिलेगा शव वाहन, अवैध वसूली पर लगेगा विराम

एम्बुलेंस बूथ शुरू करने संचालकों की हुई बैठक

 

रीवा। एम्बुलेंस संचालकों के साथ आज अस्पताल में चिकित्सकों व पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बूथ के संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और एम्बुलेंस संचालकों से उनकी समस्याओं को सुना गया। बैठक में अस्पताल अधीक्षक डा. राहुल मिश्रा, सीएमओ डा. यत्नेश त्रिपाठी, थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के अलावा एम्बुलेंस संचालक मौजूद रहे। 

 


अस्पताल अधीक्षक डा. राहुल मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में मरीजों व उनके अटेंडरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम बूथ शुरू करने का प्रयास कर रहे है। अस्पताल में हम एक बूथ बनायेंगे जिसमें कर्मचारी नियुक्ति रहेंगे।

 


 इस बूथ में सभी एम्बुलेंस संचालकों को टोकन दिया जायेगा और अपना नम्बर आने पर वे शव लेकर जायेंगे। घर वाले एम्बुलेंस संचालकों से सीधे संपर्क नहीं करेगे बल्कि वे्र बूथ में पैसा जमेंगे और उन्हें जिस वाहन का नम्बर रहेगा उसको अलाट कर दिया जायेगा। शव को छोड़कर वापस लौटने के बाद एम्बुलेंस संचालकों को भुगतान किया जायेगा। इससे जो अवैध वसूली की शिकायत आती है तो उस पर विराम लगेगा। 


अधीक्षक ने कहा कि यह नवीन व्यवस्था शुरू की जायेगी जिसमें सब लोगों का हित है। इससे अटेंडरों को उचित दर पर शव वाहन मिलेगा और एम्बुलेंस संचालकों को भी उचित पारिश्रमिक मिलेगी। इस नयी व्यवस्था के बेहतर संचालन में आप लोग सहयोग करें जिससे इसके क्रियान्वित किया जा सके।


ग्राहक की तलाश में घूमते रहते हैं एम्बुलेंस संचालक
वर्तमान में एम्बुलेंस संचालकों की अस्पताल में सबसे ज्यादा मनमानी देखने को मिल रही है। पुलिस चौकी के अलावा वार्डों में एम्बुलेंस संचालक घूमते रहते है। जिनके मरीज गंभीर स्थिति में रहते है उनसे संपर्क कर मरने के बाद की व्यवस्था बना लेते है। पूरे अस्पताल में इनका अच्छा खासा हस्तक्षेप होता है। बूथ सिस्टम लागू होने के बाद इस मनमानी पर अंकुश लग जायेगा।