Rewa News: रीवा में युवक की खदान में मिली लाश, दुर्घटनावश डूबने की आशंका

नौवस्ता पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया 

 

रीवा। युवक की खदान में लाश बरामद हुई है। वह एक दिन पहले गायब हुआ था और आज उसकी लाश खदान में आसपास के लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस स्पाट में पहुंच गई। गोताखोरों को बुलवाकर लाश को बाहर निकलवाया। उसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


 बताया गया है कि एक युवक की खदान में लाश बरामद हुई है। धमेन्द्र द्विवेदी पिता सुरेश 24 साल साकिन सुमेदा थाना चौकी नौवस्ता एक दिन पहले घर से निकला था और फिर गायब हो गया। दोपहर बाद तक वह लौटकर नहीं आया तो घर वाले उसकी पतासाजी में लग गए।

हर जगह युवक को ढूंढा लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। गुरुवार सुबह आसपास के लोग खदान के पास से गुजरे एक युवक की लाश उन्होंने पानी में देखी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।


 बताया गया है कि गोताखोरों की टीम भी स्पाट में पहुंची जिसने युवक की लाश को बाहर निकाला। उसकी शिनाख्तगी लापता युवक के रूप में हुई थी। युवक खदान में आया था और शायद नहाते समय डूब गया था जिसके बारे में किसी को पता नहीं चला।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि एक युवक की खदान में लाश मिली है। वह कैसे डूबा इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।