Rewa News: रीवा में दो ऑटो के बीच भिड़ंत, 1 यात्री की मौत, 4 घायल

चोरहटा पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची

 

रीवा। दो आटो के बीच शाम को आमने सामने की भिडंत हो गई। दुर्घटना में आटो में बैठे लोग जख्मी हो गये जिनमें एक व्यक्ति को काफी चोट आई थी। आसपास के लोगों ने हादसे को देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई।  पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां एक यात्री की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि दो आटो के बीच भिड़ंत में एक यात्री की मौत हो गई। दिनेश सोंधिया पिता मोहनलाल सोंधिया 42 वर्ष निवासी संजय नगर थाना समान आज आटो में सवार होकर रीवा तरफ आ रहे थे। आटो में कई अन्य लोग सवार थे। आटो जब किटवरिया के समीप आया तो सामने से आने वाले एक दूसरे आटो से जोरदार भिडंत हुई जिसके उपरांत आटो पलट गया। उसमें बैठे यात्री जख्मी हो गये जिनमें पीड़ित को काफी चोट आई थी। 


बताया गया है कि आसपास के लोगो ने तुरंत एम्बुलेंस को खबर दी जिस पर एम्बुलेंस घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लेकर आई। बुृरी तरह जख्मी दिनेश सोंधिया की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।