Rewa News: कलेक्टर का आदेश- सड़क दुर्घटना पीड़ितों को उपलब्ध कराएं कैशलेश उपचार
गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेगा पुरस्कार: प्रतिभा पाल
रीवा। सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेश उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में निजी अस्पताल प्रबंधकों की बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को उपचार दिलाए जाने के लिए सभी अस्पताल पोर्टल में 5 अगस्त तक पंजीबद्ध हों तथा पीड़ितों को कैशलेश उपचार सुनिश्चित कराएं।
सड़क दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार का पुरस्कार
कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को राहगीर योजनान्तर्गत 25 हजार रूपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा। अत: सभी अस्पताल में रजिस्टर संधारित करें तथा उसमें पहुंचाने वाले का नाम व मोबाइल नं. अंकित करें।
कलेक्टर ने बताया कि कैशलेश उपचार उपलब्ध कराने के उपरांत संबंधित अस्पताल को शासन द्वारा राशि का भुगतान किया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ल ने अस्पताल प्रबंधकों से अपेक्षा की कि नियत समय तक पोर्टल में आवश्यक जानकारी दर्ज कराएं तथा अन्य औपचारिकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करें ताकि कैशलेश योजना के तहत राशि संबंधित अस्पताल को मिल सके।
ईडार के माध्यम से किए जाने वाली कार्यवाही की हुई समीक्षा
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों तथा मुख्य सड़कों में दुर्घटनाओं के अधिक प्रकरण सामने आते हैं।
संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी थानों द्वारा दर्ज किए एफआईआर के उपरांत संपूर्ण विवरण अनुसार कार्यवाही करें। दुर्घटना संभावित स्थानों में सड़क सुधार, प्लेटफार्म निर्माण तथा संकेतक आदि लगाकर दुर्घटना से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने पुलिस विभाग के साथ ही सड़क निर्माण एजेंसियों के प्रमुखों को शामिल कर वाट्सअप ग्रुप बनाने के निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण विभाग यूजर आईडी पासवर्ड का उपयोग करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रति सप्ताह यह बैठक आयोजित करें। बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।