Rewa News: रीवा में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण करने चोरगड़ी पहुंचीं कलेक्टर

गणना पत्रकों को संकलित कर सत्यापित मतदाताओं की जानकारी पोर्टल में करें अपलोड: प्रतिभा पाल

 

रीवा। भातर निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी है। कार्य के आकस्मिक निरीक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने ग्राम पंचायत चोरगड़ी में मतदाता सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने गणना पत्रकों के वितरण की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मतदाता द्वारा भरे गणना पत्रक प्राप्त करें तथा सत्यापित मतदाताओं की जानकारी पोर्टल में अपलोड करें। 


समय-सीमा में हो पुनरीक्षण कार्य
कलेक्टर ने एसआईआर कार्य में संलग्न बीएलओ से गणना पत्रकों के वितरण तथा उनको वापस प्राप्त कर अपलोड करने की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तय समय-सीमा में किया जाना है अत: बीएलओ अपने सहयोग के लिए रोजगार सहायक अथवा अन्य कर्मचारी की मदद लें। 


कलेक्टर ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन में कठिनाई नहीं है। मतदाताओं के सत्यापन के लिए शिविर लगाकर कार्य पूरा करें। यदि गणना पत्रक भरने में दिक्कत हो तो बीएलओ इसमें सहायता करें।

उन्होंने एसआईआर कार्य में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तय समय-सीमा में पूरा किया जाना है अत: इसमें सजगता से शीघ्र कार्य पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम गुढ़ सुधाकर सिंह, तहसीलदार विनय मूर्ति मिश्रा, सीईओ रायपुर कर्चुलियान संजय सिंह उपस्थित रहे।