Rewa News: रीवा में थाने में गुण्डा बदमाशों की ली गई क्लास
सिटी कोतवाली पुलिस ने सभी बदमाशों को बुलाकर उनकी गतिविधियों की ली जानकारी
रीवा। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस ने गुण्डा और निगरानी बदमाशों को थाने में बुलवाकर उनकी क्लास ली है। ये आदतन अपराधी हेाते है जिस पर उनके नाम गुण्डा और निगरानी सूची में दर्ज किए गए है। सभी से उनकी मौजूदा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई है और उनको अपराध नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है।
बताया गया है कि पुलिस ने आज निगरानी व गुण्डा बदमाशों की क्लास ली है। सिटी कोतवाली पुलिस ने अपने थाने के सारे निगरानी व गुण्डा बदमाशों को बुलवाया। जो लोग लगातार आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहते है उनको निगरानी और गुण्डा बदमाश सूची में शामिल किया जाता है। इन अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर उनकी मौजूदा गतिविधियों के बारे में जानकारी लेती है ताकि वे कोई अपराध कर रहे हो तो उसकी जानकारी पुलिस को हो सके।
टीआई श्रंगेश सिंह राजपूत ने सभी अपराधियों को सोमवार को थाने बुलवाया गया था। निगरानी व गुण्डा बदमाशों से बातचीत कर उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली गई है। यह पुलिस अपराधों को रोकने के उद्देश्य से करती है।
अक्सर अपराधियों द्वारा चोरी-छिपे आपराधिक घटनाएं कारित की जाती है जिसकी जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है। अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी लेकर उनसे अपराधों का पता लगाया जाता है।