Rewa News: रीवा में पद्मधर कॉलोनी का शहर कमिश्नर ने किया निरीक्षण, गंदगी-अव्यवस्था पर भड़के

वार्ड दरोगा को शोकाज नोटिस जारी, अनुपस्थित एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले सफाई मित्रों को हटाने के निर्देश 

 

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 05 पद्मधर कालोनी का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में जगह-जगह पर कचरे का ढेर पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्ड दरोगा को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही वार्ड में सीवर लाइन के निर्माण के दौरान मार्ग धस गये है या रोड़ रेस्ट्रोरेशन ढंग से नही कराया गया है उसे तत्काल वेरिकेटिंग कर पुन: उचित ढंग से रेस्ट्रोरेशन कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये।

वार्ड क्र. 05 में लगाये गये सफाई मित्रों की जानकारी उपलब्ध कराये जाने के साथ ही अनुपस्थित एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले सफाई मित्रों को कार्य से हटाये जाने के निर्देश दिये गये। वार्ड में जगह जगह पर निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (सीएण्डडी) पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल हटाये जाने के साथ चलानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वार्ड क्र. 04 शांति बिहार कालोनी में साफ सफाई के साथ ही प्रस्तावित कायाकल्प मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद राजू शर्मा, कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, उपयंत्री निखिल रजक आदि मौजूद रहे।