Rewa News: मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों के आवेदकों की सुनी समस्याएं

जल गंगा संवर्धन अभियान में नवाचार करें: डॉ. मोहन यादव

 

रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के माध्यम से आवेदकों की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने नीमच, शहडोल, मुरैना, पांढुर्ना, सतना, रायसेन, उमरिया, नर्मदापुरम तथा धार सहित विभिन्न जिलों के आवेदकों से संवाद किया। 

 


जल संरक्षण के किए जा रहे अच्छे कार्य 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता द्वारा वांछित सेवाएं तय समय-सीमा में उपलब्ध कराएं। जल गंगा संवर्धन अभियान से पूरे प्रदेश में जल संरक्षण के अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों और आमजनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें। 

 


एक सप्ताह में प्रस्तुत करें रिपोर्ट 
सभी कलेक्टर जल गंगा संवर्धन अभियान में नवाचार करके एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। खेत तालाब, अमृत सरोवर निर्माण तथा हैण्डपंप एवं कुंओं में रिचार्ज पिट बनाने के साथ-साथ प्राचीन जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और सुधार का कार्य भी अभियान में करें।


नरवाई जलाने की घटनाओं रोकने के करें कठोर उपाय 
नदियों के उद्गम स्थलों की भी साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कराएं। नर्मदा के परिक्रमापथ में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था करें। नरवाई जलाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसे रोकने के लिए कठोर उपाय करें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में कृषि और उस पर आधारित उद्योगों से संबंधित मेलों का आयोजन कराएं। पूरे प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन बैंक बनाकर आवश्यक भूमि आवंटित कराएं। निवेश प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से नोडल अधिकारी निवेशकों की कठिनाईयों को दूर करें। 


दुर्घटनाएं रोकने के लिए करें प्रभावी उपाय 
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी उपाय करें। इसके लिए सड़कों में सुधार, दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में उपचार सहायता तथा ब्लैक स्पॉट की नियमित समीक्षा करें। सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक आयोजित कर उसमें प्राप्त सुझावों को लागू करें। 


मरीजों को हेलीकाप्टर से ले जाने की सुविधा उपलब्ध 
प्रधानमंत्री एयर एंबुलेंस सेवा का सभी जिले आवश्यक होने पर उपयोग करें। अब तक रीवा जिले से 19 और जबलपुर जिले से 11 रोगियों को ही इस सेवा से लाभान्वित किया गया है। हेलीकाप्टर के माध्यम से भी गंभीर रोगियों को ले जाने की सुविधा योजना में उपलब्ध है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड के बिन्दुओं, सुशासन के उपाय तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के संबंध में भी निर्देश दिए।


ये रहे शामिल
कमिश्नर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, अपर कमिश्नर नीतू माथुर तथा सभी संभागीय अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए।