Rewa News: रीवा के एसजीएमएच में देर रात तक रही हंगामे की स्थिति, महिला को भी घोषित किया मृत 

अमहिया पुलिस ने लाश का कराया पोस्टमार्टम, प्रसूता और नवजात बच्चे की मौत से हुआ था हंगामा

 

रीवा। संजय गांधी अस्पताल में प्रसूता महिला व नवजात बच्चे की मौत पर हुए हंगामे के कारण देर रात तक अस्पताल में बवाल की स्थिति बनी रही। पुलिस और अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी घर वालों को समझाने का प्रयास करते रहे। रात में महिला को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज महिला की लाश का पोस्टमार्टम करवाया है और उसे घर वालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया है। 


बताया गया कि प्रसूता महिला की मौत पर 1 दिन पूर्व अस्पताल में हंगामा हुआ था। सविता साहू निवासी सहिजना थाना गोविंदगढ़ को प्रसव के लिए गांधी मेमोरियल अस्पताल के गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया जिससे नवजात बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के मौत से घर वाले भड़क गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे। घर वाले दावा कर रहे थे कि महिला की भी मौत हो चुकी है लेकिन डॉक्टर उसे जिंदा बता रहे थे।


देर रात डॉक्टरों ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया। इस घटना की वजह से अस्पताल में लगातार कई घंटे तक हंगामे की स्थिति देखने को मिली। अस्पताल में घर वाले इतना ज्यादा आक्रोशित थे कि पूरे शहर के पुलिस को अस्पताल बुलाना पड़ा और परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 


बताया गया कि रात करीब 11 बजे किसी तरह मामला शांत हुआ और महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों ने आज लाश का पोस्टमार्टम किया है। इसके उपरांत घर वालों को सौंप दिया गया। घर वाले अस्पताल के गायनी विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।


महिला का ऑपरेशन गायनी विभाग के डॉक्टरों ने किया था। घर वालों का सीधा कहना था कि मरीज के 14 प्रतिशत खून था। उसके बाद भी उनसे 20 हजार रुपए में खून विंध्य अस्पताल से खरीदवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।


जांच के लिए किया गया आदेशित
इस घटना के उपरांत अब अस्पताल के अधिकारी भी प्रकरण की अपने स्तर पर जांच करवा रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक ने प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर विभाग से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट आने के बाद ही लापरवाही पता चल पाएगा। वैसे गायनी विभाग के डॉक्टर्स के मुताबिक महिला की बीपी काफी बढ़ गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।


इनका कहना है-
अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत हो गई थी। घर वाले कुछ बातों को लेकर नाराज हो गए थे जिनको समझा-बुझाकर पूरे मामले की जानकारी दी गई। विभाग जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
-डा. राहुल मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक