Rewa News: रीवा में बिना नम्बर वाहनों को पकड़ने के लिए चला अभियान, 20 से अधिक वाहन जब्त

एसपी के आदेश पर चोरी गए वाहनों को बरामद करने हेतु चलाया गया विशेष अभियान

 

रीवा। शहर में वाहन चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए आज वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। बिना नम्बर वाहनों पर विशेष फोकस किया गया था जिसमें कई वाहनों को जब्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 

 


बताया गया है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया है। एसपी ने सभी थानों को चेकिंग करने का आदेश दिया था। शहर के भीतर से दो पहिया वाहनों की सबसे ज्यादा चोरियां हो रही है। प्रतिदिन शहर से वाहन चोरी होते है जिसमें बरामदगी नहीं हो पाती है।

 


 लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए आज इन वाहनों को बरामद करने के लिए एसपी ने सभी थानों को बिना नम्बर और फर्जी नम्बर प्लेट वाले वाहनों को पकड़ने का आदेश दिया था। सभी थानों की पुलिस ने आज अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की और जिन वाहनों में नम्बर नहीं थे उनको रोक लिया। 


जानकारी के मुताबिक दो दर्जन के आसपास वाहनों को पकड़ा गया है। इन वाहनों में लोग नम्बर नहीं लिखवाये थे। उन सभी लोगों से वाहनों के दस्तावेज मांगे गए है ताकि वाहनों की तस्दीक हो सके। पुलिस बिना नम्बर वाहनों की जांच चोरी की गाडिय़ां बरामद करने का प्रयास कर रही है। एसपी ने कड़े शब्दों में निर्देशित किया है कि नियमित रूप से यह चेकिंग की जाये। जो भी चोरी के वाहनों पर चढ़ते है उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाये।


नो-पार्किंग वाहनों पर भी जुर्माना
यातायात पुलिस ने आज नो-पार्किंग वाहनों पर जुर्माना की कार्रवाई की है। इनमें ज्यादातर यात्री वाहन थे जो सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरते है और उसकी वजह से जाम लगता है। आधा दर्जन के लगभग वाहनों को पकड़ा गया है और जुर्माने के बाद उनको छोड़ दिया गया। जिन लोगों द्वारा नो-पार्किंग में वाहन खड़ा किया गया था उनको दुबारा सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने के लिए बोला गया है।