Rewa News: रीवा में बांध के किनारे बरामद हुई युवक की जली हुई लाश, हत्या कर फेकने का संदेह

नईगढ़ी पुलिस स्पॉट में पहुंची, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

 

रीवा। एक अज्ञात युवक की आज सुबह बांध के किनारे लाश मिली है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी लाश अधजली हालत में थी जिससे संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि युवक की हत्या करके लाश को फेंका गया है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 

 


बताया गया है कि एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम कुसहा थाना नईगढ़ी के बांध के किनारे युवक की लाश देखी गई थी। एक स्थानीय व्यक्ति ने लाश को देखा और पुलिस को सूचना दे दी। तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।

 

इस दौरान पुलिस ने स्पॉट का मुआयना किया। युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। उसकी लाश जली अवस्था में थी जिस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि युवक की पहले हत्या की गई है और बाद में पहचान को छिपाने के लिए उसकी लाश को जलाया गया है। उसके पास पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला है। 


जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आसपास का पूरा इलाका बारीकी से चेक किया। युवक की मौत दो से तीन दिन पहले होने की बात पुलिस ने बताई है। जिस स्थान पर यह लाश मिली है वह काफी सूनसान है और अमूमन उधर कोई नहीं जाता है जिससे दो से तीन दिन तक लाश वहां पड़ी रही और किसी ने नहीं देखा। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


युवक की पहचान के चल रहे प्रयास
बांध के किनारे जिस युवक की लाश मिली है उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से उसकी पहचान करवाने का प्रयास किया लेकिन कोई उसको नहीं पहचान पाया। युवक किसी दूसरे स्थान का रहने वाला है जिसको यहां पर योजनाबद्ध तरीके से लाया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। लाश को बांध के किनारे फेंक दिया गया। सभी थानों में लाश का हुलिया भिजवाकर गुम इंसान से मैच करवाया जा रहा है।


इनका कहना है-
एक युवक की लाश नईगढ़ी थाना क्षेत्र में मिली है। लाश डिकम्पोज हो गई थी जिसकी वजह से मौत के कारण प्रारंभिक जांच में पता नहीं चल पाए है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के उपरांत ही उसकी मौत के कारण ज्ञात हो पाएंगे।
-अंकिता सुल्या, एसडीओपी मऊगंज