Rewa News: रीवा में जमीन पर कब्जा करने से मना करने पर भाजपा नेता ने जीजा को पीटा

गढ़ थाने में दर्ज हुआ मामला, स्टे आर्डर के बाद भी जुताई

 

रीवा। भाजपा नेता की गुण्डागर्दी सामने आई है। स्थगन आदेश के बाद भी जमीन पर कब्जा करने के इरादे से भाजपा नेता ने अपने जीजा पर हमला बोल दिया जिसमें वे जख्मी हो गए और उनको काफी ज्यादा चोट आई थी। उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में लिखाई है जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।


बताया गया है कि भाजपा नेता ने अपने जीजा के साथ मारपीट की है। अजय कुमार शुक्ला पिता रामनिवास शुक्ला 38 साल निवासी मदरी थाना गढ़ की जमीन भटवा गांव में स्थित है। उनकी जमीन का विवाद अपने साले अवधेश गर्ग के साथ चलता था।


उस जमीन पर न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया है लेकिन आदेश के बाद भी वहां पर भाजपा नेता सत्ता के मद में चूर होकर खेत की जुताई व बुवाई करवा रहा था। इस बात पर पीड़ित ने उनको मौके पर जाकर मना किया जिस पर आरेापी अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया।


बताया गया है कि हल्ला गुहार सुनकर उनकी पत्नी सहित अन्य लोग बीचबचाव करने के लिए आए। आरोपी उनको धमकाते हुए वहां से चले गए। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसव पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी भाजपा नेता है और सत्ता की धमकी देकर वह उनकी जमीन हथियाने की कोशिश कर रहा है जिसकी वजह से वे लोग काफी डरे हुए है।