Rewa News: रीवा में महिला से बाइक सवारों ने की चेन स्नेचिंग, भागे बदमाश

बिछिया पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपियों की तलाश जारी

 

रीवा। एक दिन पहले सुबह बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले से चेन खींचकर भागने में कामयाब हो गए। महिला पैदल अपने घर तरफ जा रही थी तभी बाइक में सवार होकर अज्ञात बदमाश आए और महिला के गले से चेन खींचकर भागने में कामयाब हो गए। महिला की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। घटना करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। 


बताया गया है कि महिला के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की है। महिला अपने घर से बिजली का बिल भरने के लिए कियोस्क सेंटर गई थी। उस समय दुकान बंद थी जिसकी वजह से वे पैदल अपने घर वापस आने लगी।

इस बीच पीछे से बाइक में सवार होकर दो अज्ञाात बदमाश आए और उनके पास गाड़ी रोककर सोने की चेन खींचकर भाागने में कामयाब हो गए। महिला हल्ला-गुहार करते बदमाशों के पीछे भागी लेकिन वे बाइक में सवार होकर भागने में कामयाब हो गए।


 बताया गया है कि महिला ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी जिस पर उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। महिला से बदमाशों का हुलिया पूंछकर उनको पकड़ने हेतु घेराबंदी कराई गई लेकिन बदमाश पुलिस का जाल तोड़कर भागने में कामयाब हो गए। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है। 


सीसीटीवी कैमरे से पता लगाने का प्रयास कर रही पुलिस 
शहर के दो स्थानों में लूट की घटनाएं सामने आने पर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों को चेक करने में लग गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेककर आरोपियों के बारे में पता लगानेे का प्रयास कर रही है। आरोपियों के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाय है। 


इनका कहना है-
एक सब्जी विक्रेता जवा से रीवा आ रहे थे जिनके साथ नकद रुपए की लूट की गई है। यह घटना विवि थाना क्षेत्र में हुई थी। बिछिया में एक महिला के साथ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के द्वारा चेन खींचने की घटना प्रकाश में आई है। प्रकरण कायम कर घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गई है।
-राजीव पाठक, सीएसपी रीवा