Rewa News: रीवा में विधानसभा प्रत्याशी ने दोस्तों के साथ मिलकर युवती को बनाया बंधक, तीन गिरफ्तार

एक तरफा प्यार का मामला, शादी का बना रहा था दबाव; आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुका है आरोपी

 

रीवा। एक युवती का अपहरण कर आरोपी ने उसको दोस्तों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। तीन घंटे तक युवती बंधक बनी रही। बाद में वहां से भागकर घर पहुंची और घर वालों को घटना के बारे में बताया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई जिसने तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पकड़े गए आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने में पुलिस लगी है। बता दें कि मुख्य आरोपी गौरव वर्मा रीवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है। 


जानकारी के मुताबिक एकतरफा प्यार में मुख्य आरोपी गौरव वर्मा ने एक युवती का अपहरण कर लिया। विवि थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को स्टेडियम तिराहा पर उसका पुराना परिचित गौरव वर्मा पिता व्यास नारायण वर्मा 44 साल साकिन पोस्ट आफिस के पीछे सिरमौर चौराहा मिला।


उसने युवती को सस्ते दाम में टेबलेट दिलवाने का प्रलोभन दिया ओर गाड़ी में बैठा लिया। आरोपी उसको काफी देर तक कार में घुमाता रहा और बाद में उसे एक दोस्त के घर में लाकर बंधक बना लिया। लड़की तीन घंटे तक उसकी कैद में रही और मौका पाकर वहां से भाग निकली। 


जानकारी के मुताबिक घर आकर उसने घर वालों को घटना के बारे में बताया जो उसे लेकर थाने आये। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमे बनाई गई। पुलिस टीमों ने कई स्थानों में छापेमारी की और तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


बताया गया है कि गौरव वर्मा युवती से एक तरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। वह रीवा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुका है। हालांकि उसकी जमानत जब्त हो गई थी। पता चला है कि गौरव पहले से शादीशुदा था, लेकिन चुनाव के बाद उसका तलाक हो गया था। 


 जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें गौरव वर्मा के अलावा शनि साकेत पिता विश्राम साकेत 19 साल, निख्रिल साकेत पिता पप्पू साकेत 19 साल साकिन लौआ थाना सगरा है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।


इनका कहना है-
एक युवती का आरोपी ने अपहरण किया था और दोस्तों के साथ मिलकर उसको बंधक बनाया। युवती वहां से भाग निकली और घर वालों के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण कायम कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। उनसे कार भी जब्त हो गई है जिससे आरोपियों ने घटना की थी। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।
-हितेन्द्रनाथ शर्मा, टीआई विवि