Rewa News: रीवा शहर में पसरे अतिक्रमण से खफा शहर कमिश्नर डॉ. सौरभ सोनवणे खुद उतरे सड़कों पर, व्यवस्था दुरुस्त करने कवायद हुई तेज

शहर में सिर्फ अव्यवस्थाएं हावी; बेजा कब्जों के खिलाफ चलेगी बड़ी मुहिम, जनसुविधाओं में कोई रोड़ा नहीं होगा बर्दाश्त

 

रीवा। रीवा नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस शहर कमिश्नर डॉ. सौरभ सोनवणे स्वयं शहर की सड़कों पर उतरे, और शहर को शहर लायक बनाने की कवायद पर जोर दिया। शहर कमिश्नर ने नया बस स्टैण्ड, मानस भवन ट्रांसफर स्टेशन एवं सॉई मंदिर आदि स्थानों में भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवश्यक सुधार हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये। नया बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था में गंभीर खामियां पाई गईं। 


बस स्टैण्ड के दोनों गेट पर मिलेगा आरओ वाटर
कचरे का ढेर होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉ. सोनवणे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए आवश्यक व्यवस्था कराई जाए। नये बस स्टैण्ड में यात्री प्रतीक्षालय की समुचित व्यवस्था की जाय एवं बस स्टैण्ड के प्रवेश द्वार व निकास द्वार दोनो तरफ आरो पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय एवं बस स्टैण्ड के अंदर अव्यवस्थित ठेलों का संचालन पाये जाने पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वार्ड 15 कैप्सूल रोड पर निरीक्षण के दौरान खुले नाले पाए गए। जिनसे कभी भी दुर्घटना घट सकती है ओपन स्पॉट चिन्हित कर कवर करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 


अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
शहर कमिश्नर ने भ्रमण में पाया कि मानस भवन के पास ट्रांसफर स्टेशन भ्रमण के दौरान उसके पीछे व्याप्त जमा कचरे के बड़े ढेर हैं  जिन्हें तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारकों को दूर किया जा सके। कोठी कम्पाउण्ड क्षेत्र एवं साई मंदिर एरिया में अव्यवस्थित तरीको से दुकाने पर कब्जा किया गया है एवं एक ही व्यक्ति द्वारा कई दुकाने संचालित की जा रही है। साई मंदिर के आसपास स्थित सभी दुकानों की जांच कर एक विस्तृत सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद, विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि सभी दुकानों का संचालन नियमों के अनुरूप हो एवं अतिक्रमण पर रोकथाम लगाई जा सके। 


चौपाटी की दुकानें होंगी नामजद
चौपाटी में लगी दुकानो की नामजद जॉच की जाय एवं चूना डालकर दुकानों को व्यवस्थित किया जाय तथा दुकानो द्वारा अनुमति अनुसार अधिक स्थान घेरने पर हटाने की कार्यवाही की जाय साथ ही समुचित रूप से रसीद काटकर रेवन्यू कलेक्शन पर जोर दिया जाय। गंगा वाटिका उपवन में निरीक्षण के दौरान अवांछनीय गतिविधियों और उपवन के संधारण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। ठेकेदार को नोटिस जारी कर ठेका निरस्त करने और उसे ब्लैकलिस्ट करने की नियमत: कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।