Rewa News: रीवा में पुलिस पर आरोप- साजिश के तहत चोरी के केस में फंसा रही 

सिरमौर थाने का बिरसा मुंडा अध्यक्ष ने किया घेराव, जबलपुर पुलिस को थी तलाश

 

रीवा। पुलिस पर चोरी के झूठे प्रकरण में फंसाने का आरोप लगाकर आज बड़ी सं या में लोगों ने सिरमौर थाने का घेराव किया। जबलपुर पुलिस ने गत दिवस चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसमें उसने एक व्यक्ति के द्वारा चोरी के जेवर खरीदने का आरोप लगाया था। पुलिस उसे पूछतांछ के लिए बुला रही थी लेकिन वह उक्त प्रकरण को झूठा बताकर पुलिस थाने का घेराव किया और थाने में आवेदन देकर पूरे प्रकरण की जांच की मांग उठाई है।


 बताया गया है कि चोरी के एक मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाकर लोगों ने थाने का घेराव किया। जबलपुर पुलिस ने सिरमौर के एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसने चोरी कर सामान सिरमौर निवासी विष्णुकांत कुशवाहा को बेंचने का खुलासा किया जो बिरसा मुंडा के नेता है।


 जबलपुर पुलिस ने उसे पूछतांछ हेतु तलब किया था लेकिन पीड़ित ने उक्त प्रकरण को फर्जी बताया और सोमवार को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सिरमौर थाने का घेराव किया। थाने के बाहर लोगों ने इस प्रकरण की जांच हेतु जमकर हंगामा किया।


बताया गया है कि हंगामे की सूचना पर आसपास के थानों का पुलिस बल बुलाया गया। फरियादी विष्णुकांत कुशवाहा ने प्रकरण को फर्जी बताया है और पुरानी रंजिश में आरोपी के द्वारा उन्हें फंसाने की जानकारी दी है। काफी देर तक थाने में हंगामा चला। उसके बाद पुलिस ने समझाईश देकर लोगों को शांत कराया और जांच हेतु आवेदन मांगा जिस पर उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने प्रकरण को विवेचना हेतु जबलपुर भेजा है।


इनका कहना है-
चोरी के प्रकरण में जबलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसने अपने बयान में चोरी के जेवर बेंचने की जानकारी दी थी। कुछ लोग थाने आए थे जो प्रकरण को फर्जी बता रहे थे। उन्हें समझाइश देकर शांत कराया गया और उनका आवेदन जांच हेतु जबलपुर भेजा गया है।    
-उमेश प्रजापति, एसडीओपी सिरमौर