Rewa News: रीवा के रिंग रोड में कब्जा करने वाले ठीहों और वाहन चालकों पर की कार्रवाई
संयुक्त दल ने लगाया जुर्माना, निर्धारित स्थल पर भिजवाए गए वाहन
रीवा। सड़क में कब्जा कर ईंट और रेता बेंचने वाले वाहन चालकों व अवैध रूप से ठीहा संचालित करने वालों के विरुद्ध आज कार्रवाई की गई है। संयुक्त दल ने आज यहां पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों को हटवाया और उनके विरुद्ध कार्रवाई की। उन्होंने सभी वाहनों को निर्धारित स्थल पर भिजवाया है।
बताया गया है कि रिंग रोड में अनाधिकृत रूप से खड़े हेाने वाले वाहनों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग, नगर निगम, आरटीओ विभाग और ट्राफिक पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन आज यहां पर चला है। ईंट और रेता से लोड वाहन सड़क पर खड़े होते है।
पूरे रिंग रोड में वाहनों की कतार रहती है। सड़क में ट्रक और हाइवा खड़े रहते है। सड़क के किनारे कृषि वाली जमीन को किराए से लेकर लोग अवैध ठीहा भी संचालित कर रहे है जिसकी वजह से यहां पर अराजकता की स्थिति बनी रहती है।
बताया गया है कि संयुक्त टीम ने आज यहां पर कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर जुर्माना किया और बाद में उनको वहां से हटवा दिया। जिन लोगों ने गलत तरीक से ठीहा संचालित किया था उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है और जुर्माना किया गया है। कार्रवाई से आज यहां हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। अधिकरियों ने पूरा परिसर खाली करवा दिया।
मंडी में भिजवाए गए वाहन
जो वाहन सड़क में अनाधिकृत रूप से खड़े मिले उनको हटवाया गया है। दरअसल सभी वाहनों के लिए अलग से मंडी के लिए स्थान निर्धारित है। तीन साल पहले स्थान निर्धारित हो चुका है लेकिन यहां पर वाहन खड़े नहीं होते है जिसकी वजह से सड़क में अराजकता की स्थिति बनती है। सभी वाहनों को यहां से हटवा दिया गया।