Rewa News: रीवा में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला वीडियो आरोपी ने किया पोस्ट, पुलिस ने दबोचा

बैकुंठपुर थाने में लोगों ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट, पुलिस ने पोस्ट को हटवाया

 

रीवा। धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला पोस्ट डालना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। लोगों द्वारा शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। वहीं आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जिस पर  न्यायालय ने उसको जेल दाखिल किया है। 


बताया गया है कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले को पुलिस ने गिर तार किया है। आरोपी सावेन्द्र साकेत निवासी कटकी थाना बैकुंठपुर ने एक पोस्ट अपने इंस्ट्राग्राम आईडी में डाली थी। तमिलनाडू का यह वीडियो था जहां एक व्यक्ति भगवान पुतला दहन दशहरे के दिन कर रहा था। 


यह वीडियो कई दिनों तक सोशल नेटवर्किंग साइट में चलता रहा। आरोपी ने उसका वीडियो अपनी आईडी से शेयर कर दिया जिसकी वजह से लोगों तक पहुंच गया। लोगों ने उसका वीडियो देखा तो वे नाराज हो गए। उन्होंने बैकुंठपुर थाने में उसके विरुद्ध रिपेार्ट दर्ज कराई।


बताया गया है कि पुलिस ने तत्काल पूरे प्रकरण को जांच में ले लिया। जांच में शिकायत सही मिलने पर आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया गया। घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपी द्वारा वायरल की गई पोस्ट को भी हटाया गया है। उसको आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।


धार्मिक भावनाओं से जुड़े वीडियो वायरल करने पर होगी कार्रवाई
इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रहे है जिसकी वजह से पुलिस भी स त रुख अपना रही है। पुलिस ने सभी लोगों को यह हिदायत दी है कि किसी दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले वीडियो फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट न करें। जो भी इस तरह का कृत्य करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी कर रही है।


इनका कहना है-
एक व्यक्ति ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह भगवान का पुतला दहन करते दिखा रहा था। इस बारे में कुछ लोगों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर उसको जेल दाखिल कर दिया गया।
-जेपी पटेल, टीआई बैकुंठपुर