Rewa News: रीवा के एक घर में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए का सामान मिला

बिछिया पुलिस ने की सक्रियता से धरे गए दो आरोपी 

 

रीवा। घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों ने दो दिन पहले चोरी की घटना की थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उनसे दूसरी घटनाओं के बारे में भी सुरागरशी का प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिर तार किया है। अनीता विश्वकर्मा पति अरुणेन्द्र 34 साल निवासी पीएम आवास तोपखाना बिछिया ने थाने आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 19 तारीख की दोपहर वे पति और बच्चों के साथ सिलाई की दुकान में चली गईै थी। इधर अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ा और अलमारी से आभूषण व कैश लेकर भाग गए। 


दिन में आरोपियों ने चोरी की और किसी केा पता भी नहीं चला। शाम को महिला ने वापस आकर देखा तो उनके घर में चोरी हो चुकी थी। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया। पुलिस को दो युवकों पर संदेह हुआ जिनको दोपहर के समय उनके पास देखा गया था। 


बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और रेड कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों ने पूछतांछ में महिला के घर में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि चोरी गए जेवर वे छिपाकर रखे हुए है। 


आरोपियों को लेकर पुलिस उनके बताए स्थान पर पहुंची और उनके कब्जे से चुराए गए जेवर जब्त कर लिए है। आरोपियों से दूसरी घटनाओं के बारे में भी पुलिस ने विस्तृत पूछताछ की। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी गया सारा सामान जब्त कर लिया गया है। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।